'11 साल IPL...', पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद घमंड में जसप्रीत बुमराह, ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Published - 15 Oct 2023, 09:26 AM

jasprit bumrah gave statment after brilliant performance against pakistan

Jasprit Bumrah: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हराया. इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन भारत की जीत में जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे खास रहा वो थे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. आपको बता दें कि तेज गेंदबाज के शानदार खेल की बदौलत भारत जीत हासिल करने में सफल रहा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद तेज गेंदबाज का एक बयान सामने आया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है.

Jasprit Bumrah ने दे डाला ऐसा बयान

"

दरअसल, पाकिस्तान से हारने के बाद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या मैच के बाद सभी खिलाड़ियों से बात करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) से भी बात की. इस बातचीत के दौरान मोहम्मद सिराज भी नजर आए, जब हार्दिक ने बुमराह से पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शानदार गेंदबाजी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि, 'इस मैदान पर जूनियर स्तर की काफी क्रिकेट खेली है, इसलिए उन्हें इस मैदान के बारे में बहुत सी बातें पता हैं. इसी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाने में सफल रहे.'

आईपीएल खेलने का मिला नतीजा- बुमराह

इसी बीच मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को रोकते हुए कहा कि अगर उन्होंने इस मैदान पर जूनियर क्रिकेट खेला है तो दिल्ली के मैदान पर उनका शानदार प्रदर्शन कैसे हुआ. इस पर बुमराह ने जवाब दिया कि, 'वह आईपीएल खेल चुके हैं. पिछले 11 साल से आईपीएल खेल रहे हैं. इसी अनुभव की वजह से उस मैदान पर भी बेहतरीन गेंदबाज़ी देखने को मिली.'

दोनों मैचों में जसप्रीत बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर 4 विकेट लिए थे. आपको बता दें कि इन दोनों मैचों में बुमराह ने कहर बरपाया है. मालूम हो कि चोट के कारण बुमराह ने पिछले एक साल से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इस दौरान उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी.
लेकिन अब जब वह वापस आ गए हैं तो उन्होंने अपने प्रदर्शन के आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. वही खिलाड़ी के ऐसे प्रदर्शन को देखकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश से है. ऐसे तेज गेंदबाज से इस मैच में ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद सभी को है.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में दर्शकों ने पार की सारी हदें, पाकिस्तान के खिलाफ लगाए अश्लील नारे, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

IND vs PAK team india india vs pakistan jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.