"मैं इनको सलाह नहीं देता", सिराज-अर्शदीप के साथ अपना प्लान शेयर नहीं करते जसप्रीत बुमराह, खुद बताई वजह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मैं इनको सलाह नहीं देता", सिराज-अर्शदीप के साथ अपना प्लान शेयर नहीं करते Jasprit Bumrah, खुद बताई वजह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के घातक गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उनकी सटीक योर्कर के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज चारो खाने चित्त हो जाते हैं. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सबकी निगाहें उनके उबर रहने वाली है.

टीम इंडिया की जीत भी बुमराह की अच्छी गेंदबाजी पर निर्भर करेगी. टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ भिड़ने से पहले पूरी तरह मैदान पर पसीना बहा रही है. इस बीच बुमराह की  अमेरिका से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने गेंदबाजी की खास प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है.

अमेरिका से Jasprit Bumrah ने दी पहली प्रतिक्रिया

  • टी20 विश्व कप  2024 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है.
  • तेज गेंदबाजी डिमार्टमेंट का जिम्मां उनके कंधों पर होगा. उनके अलावा कोई भी तेज और सीनियर गेंदबाज टीम में मौजूद नहीं है.
  • मोहम्मद शमी इंजरी के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अर्शदीप सिंह और सिराज को बुमराह का साथ देना होगा.
  • बता दें कि बुमराह युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. यंग खिलाड़ी उनसे काफी कुछ सीखने का प्रयास करते हैं.
  • लेकिन, बुमराह ने खिलासा किया है कि बिना मांगे किसी गेंदबाज को सलाह नहीं देते है. उन्होंने ICC की वेबसाइट पर आगे बात करते हुए कहा,

''आप बहुत कुछ सीखाने की कोशिश नहीं करते हैं जो कुछ मैंने सीखा है. जब कोई मेरे पास मदद के लिए आता है तो मेरे से अधिक सवाल पूछता हैं. मैं बहुत अधिक जानकारी देना सहीं नहीं समझता हूं. इससे युवा गेंदबाजों पर बोझ बढ़ जाता है.''

''किस्मत के दम पर उंचाइयों पर नहीं पहुंचा जा सकता है''

क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी का लोहा देश-विदेश सब जगह मनवाया है. यहीं वजग की युवा खिलाड़ी उन्हें अपना मार्गदर्शन मानते हैं. टी20 विश्व कप में उनके साथ यंग खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. इस दौरान बुमराह ने ICC की वेबसाइट पर बातचीत करते हुए कहा,

''आपको आगे बढ़ने के लिए खुद रास्ते खोजने होंगे. ऐसा नहीं है कि वह किस्मत के सहारे यहां तक पहुंच गए हैं. मैंने अपने अनुभव से जो कुछ सीखा है उसी के बारे में उन्हें जानकारी देता हूं.''

टी20 विश्व कप में बुमराह का कुछ ऐसा रहा है करियर

  • जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 से लेकर 2021 में टी20 विश्व कप में 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
  • बेस्ट प्रदर्शन की बात करे को उन्होंने 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं. इस साल भी बुमराह से अधिक उम्मीदें होगी कि अधिक से अधिक विकेट ले और टीम इंडिया को चैंपियन बनाकर ही लौंटे.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में खेलने के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ पानी पिलाने के लिए इन 2 खिलाड़ियों का हुआ है चयन

indian cricket team jasprit bumrah T20 World Cup 2024