Jasprit Bumrah: भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। इसी बीच भारतीय टीम और भारतीय फैंस के लिए बेहद खुश खबर सामने आई है। दअरसल वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की एंट्री हो सकती है। हाल ही में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है.
Jasprit Bumrah अगले महीने कुछ मैच खेलेंगे
मालूम हो कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितंबर से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शुरुआत में बुमराह को पीठ में दिक्कत थी. उनकी सर्जरी हुई है और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास से गुजर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि जसप्रीत बुमराह अगले महीने एनसीए में कुछ मैच खेलेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह को जिस तरह की चोट लगी है, उसके लिए कोई भी समय तय करना सही नहीं है क्योंकि खिलाड़ी को लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत होती है। लेकिन बुमराह चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं। उन्होंने एनसीए में नेट्स पर 7 ओवर गेंदबाजी की है। वह अगले महीने एनसीए में कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे और उनकी फिटनेस का बारीकी से आकलन किया जाएगा।
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की एंट्री हो सकती!
ऐसे में अगर अगले महीने गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट हो जाते हैं तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वह एंट्री कर सकते है। हालांकि, अब देखना होगा कि अगले महीने जसप्रित बुमराह चोट से कितने फिट हो पाते हैं।
जसप्रीत बुमराह मैच बदलने में माहिर
बता दें कि जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा। बता दें कि जसप्रीत बुमराह पारी की शुरुआत में शानदार गेंदबाजी करते हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने 30 टेस्ट में 128 विकेट, 72 वनडे में 121 विकेट और 60 टी20 मैचों में 70 विकेट लिए हैं।