Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 शुरू होने वाला है. भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में 17 सदस्य खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है.
इस टीम में तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी और सूर्यकुमार यादव जैसे तूफानी बल्लेबाज को जगह मिली है. ऐसे में कई फैंस दोनों खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि ये दोनों आगामी टूर्नामेंट में भारत की नाक कटवा सकते हैं. लेकिन इन दोनों से भी खराब खिलाड़ी का चयन टीम हुआ है, जो आने वाले टूर्नामेंट में भारत की नाक कटवा सकता है.
Asia Cup 2023 में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर नजरें
दरअसल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा इस वजह से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अपनी नाक कटवा सकते हैं. क्योंकि वनडे में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद खराब है. टी20 में तहलका मचाने वाले सूर्य का बल्ला वनडे में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. वही अगर बात करें तिलक वर्मा की तो उन्होंने अभी तक टीम इंडिया का वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को सीधे बड़े टूर्नामेंट में खिलाने पर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि इस युवा का प्रदर्शन खराब हो सकता है. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों से ज्यादा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन खराब हो सकता है.
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस बिगाड़ सकती है खेल!
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने पिछले एक साल से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि वह इस समय आयरलैंड दौरे पर हैं, जहां वह टी20 सीरीज खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) वनडे फॉर्मेट खेला जाना है जहां हर गेंदबाज को 10 ओवर फेंकने होंगे. ऐसे में अगर बुमराह पूरे 10 ओवर फेंकने में असमर्थ हैं या उनकी फिटनेस उन्हें ये 10 ओवर फेंकने की इजाजत नहीं देती है. तो ऐसे में बुमराह का प्रदर्शन सबसे खराब रहने वाला है.
Asia Cup 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया इस प्रकार
रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , और संजू सैमसन (बैक-अप)