ENG vs IND: बुमराह ने बल्ले के बाद गेंद से भी दिखाया जलवा, एलेक्स को किया क्लीन बोल्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ENG vs IND 2022

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 416 रन बनाए. जिसमें ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा. वहीं इस मुकाबले में कप्तान जसप्रीत बुमराह का बल्ले और गेंद के साथ आक्रामक अवतार देखने को मिला.

Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली तूफानी पारी

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खतनाक यॉर्कर और सटीक लाइन-लैंथ के लिए जाना जाता है. जिनकी बॉलिंग के सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज धाराशाई हो जाता है. लेकिन, बर्मिंघम में खेले जा रहे अंतिम और निर्णायक मुकाबले में बुमराह का अलग ही अवतार देखने को मिला.

उन्होंने इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरन उनकी पारी में 2 छक्के और 4 चौके देखने को मिले. बुमराह की बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी तरह से बेबस नजर आए, बुमराह ने ब्रॉड के ओवर में 35 रन बटोरे. वहीं बुमराह की आतिशी पारी देखकर साथी खिलाड़ी भी दंग रह गए.

बुमराह ने एलेक्स को किया क्लीन बोल्ड

इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए एलेक्स लीस और जैक क्रॉली मैदान पर उतरे. जिनके सामने 416 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर था. इस लक्ष्य को बनाने के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की आग उगलती गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 16 रनों पर पहला झटका दिया. उन्होंने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर ओपनर एलेक्स लीस (6) रनों की पारी पर पवेलियन भेज दिया. हालांकि इंंग्लिश टीम अभी 400 रनों से पीछे हैं.

Jasprit Bumrah Latest News Jasprit Bumrah News ENG vs IND 2022 ENG vs IND 2022: Jasprit Bumrah