जसप्रीत बुमराह ने बिना एक भी मैच खेले कर ली करोड़ों की कमाई, अब टीम इंडिया के लिए खेलने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Published - 23 Jun 2023, 12:15 PM

jasprit-bumrah-earning crores without playing single match for team india

टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों में से एक जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) लगभग पिछले 1 साल से टीम इंडिया से दूर हैं। बता दें कि पीठ की चोट के कारण जसप्रित बुमराह क्रिकेट मैदान से दूर हैं। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आयरलैंड दौरे पर वापसी कर सकते हैं. गौरतलब है कि चोट के कारण भारतीय गेंदबाज इस साल आईपीएल 2023 समेत कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट से मिस कर चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल बिना एक भी मैच खेले जसप्रीत बुमराह ने कितनी कमाई की।

Jasprit Bumrah की मैच फीस

Jasprit Bumrah

मालूम हो कि बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड में आने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इकलौते गेंदबाज हैं. बता दें कि बीसीसीआई इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये देती है। इस कॉन्ट्रैक्ट में पहले तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रित बुमरा थे।

ऐसा माना जा रहा था कि चोट के कारण जसप्रित बुमराह को इस अनुबंध से हटा दिया जाएगा। लेकिन जब इस साल बीसीसीआई ने वार्षिक अनुबंध सूची की घोषणा की। तो उसमें बुमराह का नाम था. यानी उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. बता दें कि अब इस कैटेगरी में 4 खिलाड़ी हो गए हैं, इस A+ ग्रेड में रवींद्र जड़ेजा का नाम भी जुड़ गया है.

इस साल विज्ञापन के जरिए कमाए इतने पैसे

इसके अलावा बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कई विज्ञापन भी करते हैं. वह कल्टस्पोर्ट, एस्ट्रोलो, सीग्राम्स रॉयल स्टैग, boAt, ड्रीम 11, एसिक्स और ज़ैगल जैसे ब्रांडों का प्रचार करते हैं। हाल ही में स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने उन्हें घड़ियों जैसे अपने पहनने योग्य उत्पादों के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इन विज्ञापनों से उनकी कमाई होती है. हालांकि, बुमराह ने लंबे समय से मैच नहीं खेले हैं और उनकी मार्केट वैल्यू में गिरावट आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में बुमराह ने 57.92 करोड़ रुपये की कमाई की.

इस साल जसप्रीत बुमराह ने 65 करोड़ की कमाई की

मिली जानकारी के मुताबिक इस साल भारतीय गेंदबाज ने बिना एक भी मैच खेले 65 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. बता दें कि इन दोनों के अलावा भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास कमाई के कई साधन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी कमाई करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई रियल-एस्टेट संपत्तियों में भी निवेश किया है। लेकिन उनकी कमाई कही सार्वजनिक नहीं हुई है. ऐसे में उस कमाई के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

team india bcci jasprit bumrah
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर