जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया की पहले गेंदबाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Jasprit Bumrah ने रच दिया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया की पहले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के सबसे मुश्किल तेज गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है. इग्लैंड के खिलाफ खेल गए दूसरे टेस्ट में बुमराह ने बैजबॉल क्रिकेट खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी सटीक यॉर्कर के सामने एक इंच हिलने भी नहीं दिया. कप्तान बेन स्टोक्स को दोनों पारियों में क्लीन बोल्ड कर बता दिया कि उन्हें हलके में कतई नहीं लिया जा सकता हैं. बुमराह ने दूसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट हासिल किए. जिसका फायदा उन्हें ICC टेस्ट रैंकिंग में मिला.

Jasprit Bumrah ने रच दिया इतिहास

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने पर वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में बड़ा किरदार निभाते हुए 3 विकेट अपने खाते में जोड़े थे.

जिसका फायदा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में हुआ है. आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. जिसमें बुमराह को 3 अंको का फायदा हुआ. इसी के साथ बुमराह 888 अंकों के साथ टेस्ट क्रिकेट में नबंर-1 गेंदबाज बन गए हैं. जबकि दूसरे पर कागिसो रबाडा और तीसरे स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन है.

तीनों पारूपों में नबंर-1 बनने का मुकाम किया हासिल

publive-image

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में नाम जुड़ गया है जो ICC के तीनों पारूपों में नंबर-1 गेंदबाज रह चके हैं. महज 34 मैच खेलने के बाद ही जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का पायदान हासिल कर लिया है.

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 4 ऐसे भारतीय गेंदबाज है जो नबंर-1 की कुर्सी पर विराजमान हुए. बता दें कि पहली बार यह कारनामा बिशन सिंह बेदी ने किया था. इसके बाद सिर्फ रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ऐसे भारतीय गेंदबाज थे वहीं चौथे खिलाड़ी के रूप में अब बूम बूम बुमराह का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.

यह भी पढ़ेIPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को दी चुनौती, VIDEO देख सदमे में हिटमैन के फैंस

indian cricket team jasprit bumrah ICC Test Rankings