VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड की रफ्तार का बनाया मजाक, 150KMPH की स्पीड पर खेली विराट से तगड़ी कवर ड्राइव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: Jasprit Bumrah ने मार्क वुड की रफ्तार का बनाया मजाक, 150KMPH की स्पीड पर खेली विराट से तगड़ी कवर ड्राइव

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल के नजर आए हैं। उन्होंने निचले क्रम में प्रभावी बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया है। वहीं, धर्मशाला में चल रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की फुल लेंथ गेंद पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विराट कोहली से भी तगड़ी कवर ड्राइव मारा। उनके इस शॉट को देखकर हर कोई खुशी से झूमता नजर आया।

Jasprit Bumrah ने जड़ी विराट से भी तगड़ी कवर ड्राइव 

Jasprit Bumrah

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसमें भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शानदार बल्लेबाजी करते दिखे। इस बीच उन्होंने मार्क वुड की रफ़्तारभरी गेंद पर विराट कोहली से भी तगड़ी कवर ड्राइव जड़ी।

इंग्लैंड की ओर से टीम इंडिया की पहली पारी के 117वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मार्क वुड आए। ओवर की पहली गेंद उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को फुल लेंथ डाली, जिसको बल्लेबाज ने कवर्स की तरफ गैप में खेला। गेंदबाज फील्डर को बीट करती हुई चार रन के लिए सीमा रेखा क पार चली गई।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

कुलदीप यादव के साथ मिलकर Jasprit Bumrah ने संभाली पारी 

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कवर ड्राइव देखने के बाद भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ उठी। ड्रेसिंग रूम में बैठे साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के सपोर्ट स्टाफ जोर-जोर से ताली बजाकर उनके इस शॉट की तारीफ करते दिखे। बात की जाए मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड पहली पारी में 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जवाब में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सरफराज खान और देवदत्त पाडिक्कल की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 403 रन बना दिए। वहीं, भारत ने 427 पर बैक टू बैक दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर पारी संभाली और दूसरा दिन के खेल खत्म होने तक 10वें विकेट के लिए 45 रन की नाबाद साझेदारी कर ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team jasprit bumrah Ind vs Eng IND vs ENG 2024