jasprit-bumrah-could-be-rested-from-the-ind vs eng 3rd-test-against-england-in-rajkot

विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अविश्वसनीय गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इसके बाद जसप्रीत बुमराह को उनके प्रदर्शन का खास इनाम भी मिला। लेकिन अब जस्सी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। तीसरे टेस्ट मैच में उनकी (Jasprit Bumrah) उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। 

Jasprit Bumrah हुए तीसरे टेस्ट मैच से बाहर!

Jasprit Bumrah

विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्हें बल्लेबाजों पर जमकर कहर ढाया, जिसके चलते वह मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए। हालांकि, इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ रहा है।

दरअसल, भारतीय टीम प्रबंधन अगले मैच में जस्सी (Jasprit Bumrah) को आराम देने की सोच रहा है। क्योंकि भारत को अभी इंग्लैंड के खिलाफ तीन और मुकाबले खेलने हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह टीम के अहम खिलाड़ी होंगे। ऐसे में उन्हें पर्याप्त आराम देने के लिए बीसीसीआई यह कदम उठा सकता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह खिलाड़ी ले सकता है Jasprit Bumrah की जगह 

Jasprit Bumrah

दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगातार 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने कुल 32 ओवर गेंदबाजी की थी। ऐसे में धाकड़ गेंदबाजी को फिट और तरोताजा रखने के लिए उन्हें ब्रेक की जरूरत होगी। बता दें कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी वर्कलोड के तहत विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में आराम दिया गया था।

अब बीसीसीआई अपना यही प्लान जसप्रित बुमरा के साथ भी आजमाना चाहेगी। हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा? बता दें कि इसका प्रबल दावेदार मुकेश कुमार को माना जा रहा है। क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को मुकेश कुमार ने ही रिप्लेस किया था।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां