टीम इंडिया (Team India) में सेलेक्शन जितना मुश्किल होता है, उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल है खुद की पक्की करना। भारतीय टीम के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी आए जिन्होंने टीम में जगह तो बना ली लेकिन अपना करियर लंबा नहीं कर सके। कुछ अनफ़िट होने की वजह से टीम से बाहर हुए तो कुछ का करियर खराब प्रदर्शन के चलते खत्म हुआ।
इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल, भारतीय टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी के करियर का अंत होता नजर आ रहा है। चोट के कारण यह खिलाड़ी काफी समय से टीम (Team India) से बाहर चल रहा था. लेकिन अब बिना वापसी किए ही इसके संन्यास लेने की नौबत आ गई है।
वापसी किए बिना ही इस खिलाड़ी का Team India से कटा पत्ता!
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसने पिछले एक साल से टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है। इस खिलाड़ी को 2022 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए एक टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उसको क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह है। जस्सी को भारतीय टीम की जर्सी में देखने के लिए फैंस की आंखे तरस गई है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इन प्रशंसकों का ये इंतजार अब कभी खत्म नहीं होगा। क्योंकि अब उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Team India में मुश्किल है वापसी करना
जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। सितंबर 2022 में कंगारू टीम के साथ खेले गए मैच के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उन्हें टीम और क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। वैसे तो वह रिहैब में वापसी की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनके टीम (Team India) में जगह बनाने की संभावना काफ़ी कम नजर आ रही है।
दरअसल, गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने कई गेंदबाज़ों का आज़माया। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कप्तान समेत भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। मौजूदा समय में वह टीम के प्रमुख गेंदबाज़ बन चुके हैं।
ऐसा रहा है करियर
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बयान दिया था कि जसप्रीत बुमराह अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। लिहाजा, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। हालांकि, बीसीसीआई ने हाल ही में उनकी वापसी की खबर दी थी और कहा था कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के जरिए वापसी कर सकते हैं। इसलिए अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनको आयरलैंड दौरे के लिए टीम (Team India) में मौका मिलता है या नहीं!
अगर जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेलते हुए 128 विकेट लिए। 72 वनडे मैच में उनके नाम 121 विकेट दर्ज़ है, जबकि उन्होंने टी20 के 60 मुकाबले खेले और 70 विकेट निकाले।