Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड दौरे पर है. जहां (IRE vs IND 2023) दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को द विलेज डबलिन में खेला जाएगा. लेकिन इस दौरे पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का चेला भारतीय कप्तान बुमराह के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है. क्योंकि इस खिलाड़ी ने पांड्या के नेतृत्व में काफी कहर बरपाया है. जिसका खामियाजा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भुगतना पड़ सकता है.
हार्दिक का चेला Jasprit Bumrah पर पड़ेगा भारी
आयरलैंड दौरे टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान नियुक्त किया गया है. वह पहली बार टी20 प्रारुप में टीम इंडिया (Team India) के लिए कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. अगर अपने नेतृत्व में बुमराह इस सीरीज को जीतने में सफल हो जाते हैं. तो वह भविष्य में इस प्रारुप में परमानेंट कप्तान घोषित किए जा सकते हैं.
लेकिन उनका यह ख्वाब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का चेला चकनाचूर कर सकता है. जी हां आप सोच रहे होंगे यह कैसे संभव हो सकता है. तो आपको बता दें कि आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हैं. IPL 2023 में पाड्या ने उन्हें डेब्यू का मौका दिया था. जोशुआ इस दौरे पर बुमराह के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.
Joshua Little ने IPL में की अच्छी गेंदबाजी
आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) घातक गेंदबाजी करने के लिए जाते हैं. इस युवा खिलाड़ी को IPL 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. 2022 में जोशुआ लिटिल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 10 मुकाबले खेले.
इस दौरान उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान लिटिल बेस्ट फिगिर 2/25 रहा. बता दें कि जोशुआ लिटिल आयरलैंड के लिए 58 T20I खेल चुके हैं. जिसमें 68 विकेट अपने नाम किए.