भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, WTC फाइनल से पहले पूरी तरह फिट हुए जसप्रीत बुमराह, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WTC Final से पहले पूरी तरह फिट हुए Jasprit Bumrah , इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को नया स्पांसर मिल गया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से ठीक पहले एडिडास टीम इंडिया की जर्सी की स्पांसर बनी है. एडिडास के स्पांसर बनते ही टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट की जर्सी भी बदल गई है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी नई जर्सी में दिख रहे हैं.

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी नई जर्सी में दिखे हैं, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी के कयास लगाए जाने लगे हैं.

क्या वेस्टइंडीज दौरे पर होगी वापसी?

Jasprit Bumrah

विश्व टेस्ट चैंपियशिप के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. संभवत: इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ये गेंदबाज अगर टीम इंडिया में वापसी करता है तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को साथ वे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को बेहद खतरनाक बना देगा.

हाल में अभ्यास करते दिखे थे

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टीम इंडिया में वापसी के कयास इसलिए भी लग रहे हैं क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई जिसमें वे गेंदबाजी का अभ्यास करते दिखे थे. दरअसल, इंजरी से बाहर आने के बाद जसप्रीत बुमराह अपनी फिटनेस पाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

एशिया कप के पहले से ही बाहर Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ में समस्या के कारण एशिया कप 2022 से ही बाहर चल रहे हैं. वे टी20 विश्व कप 2022 में भी उपलब्ध नहीं थे. लगभग एक साल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे इस गेंदबाज के टीम इंडिया में वापसी को लेकर कई खबरें पहले भी चलती रही है, लेकिन तब वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे.

लेकिन अब जबकि वे लंबे समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की देख-रेख में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं तो ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय टीम में उनकी जल्द वापसी होगी. तीनों फॉर्मेट खेलने वाले इस यॉर्कर विशेषज्ञ ने 30 टेस्ट में 128, 72 वनडे में 121 और 60 टी 20 में 70 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल होंगे कप्तान, तो हार्दिक पांड्या की जगह इस ऑलराउंडर को मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया

jasprit bumrah WTC Final Indian National Cricket team