New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए अमेरिका रवाना होगी. माना जा रहा है कि टीम दो किश्तों में अमेरिका के लिए उड़ान भरेगी. पहले वे खिलाड़ी अमेरिका जाएंगे, जिनकी टीम का सफर प्ले ऑफ से खत्म हो गया है. बाकी खिलाड़ी आईपीएल फाइनल के बाद यूएसए जाएंगे. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा के लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है.
Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर!
- दरअसल बोर्ड ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही विश्व कप 2024 के लिए बतौर कप्तान ज़िम्मेदारी सौंपी है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होने वाला है.
- इस मुकाबले से पहले भारत बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. जो 1 जून को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा आराम ले सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में लगातार मुंबई के लिए खेला है. ऐसे में वे अभ्यास मैच से बाहर हो सकते हैं.
इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कमान
- टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के वर्क लोड को मैनेज करने के लिए अराम दे सकती है. वे सीधा आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेल सकते हैं.
- ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभाल सकते हैं. बुमराह इससे पहले भी भारत के लिए कप्तानी कर चुके है.
- उन्होंने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली थी. जिसमें भारत ने 2-0 से सीरीज़ अपने नाम किया था. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इस लिहाज़ से भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.
भारतीय टीम से उम्मीदें
- 10 साल पहले भारत ने एमएस धोनी की अगुवाई में आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया थी. इसके बाद भारत सिर्फ आईसीसी ट्रॉफी के करीब पहुंच पाया है, उसे अपना नहीं बना पया है.
- ऐसे में इस बार भारतीय टीम पर करोड़ों फैंस की नज़रें टिकी हुई हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू से प्रशंसको से खासा उम्मीदे हैं.
- टीम इंडिया लीग के अपने सभी मुकाबले यूएसएस में खेलेगी, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भी शामिल है. ये मैच 9 जून को खेला जाएगा. इसके अलावा सेमीफाइल और फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज़ में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब