New Update
Hardik Pandya: 2 जून से विश्व कप 2024 का आगाज़ होने जा रहा है. मेगा इवेंट यूएसए और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए कमर कस चुकी है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को कप्तानी के अलावा हार्दिक पंड्या को उप-कप्तानी की ज़िम्मेदीरी सौंपी है. हालांकि अब वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक को उप-कप्तानी से हटाया जा सकता है और उनकी जगह किस खिलाड़ी को ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जानते हैं.
Hardik Pandya की हो सकती है छुट्टी!
- दरअसल 30 अप्रैल को भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. जिसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उप कप्तान की भूमिका सौंपी गई थी.
- लेकिन मौजूदा आईपीएल सीज़न में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच मैदान पर अनबन देखी गई और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा था.
- ऐसे में विश्व कप में भी रोहित और हार्दिक के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिल सकता है, जिसका असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा. इस लिहाज़ से अजीत अगरकर हार्दिक को उपकप्तानी से हटा कर एक अनुभवी खिलाड़ी को ज़िम्मेदारी सौंप सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है ज़िम्मेदारी
- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उप कप्तानी का ज़िम्मा जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है. रोहित और जस्सी की जोड़ी मेगा इवेंट में कमाल भी कर सकती है.
- इसके अलावा बुमराह भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्होंने बीते वर्ष आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन के अलावा शानदार कप्तानी की थी.
- भारतीय टीम ने उनकी अगुवाई में 2-0 से सीरीज़ जीती थी. ऐसे में विश्व कप में उन्हें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- जसप्रीत बुमराह सफेद गेंद के शानदार गेंदबाज़ है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता. बुमराह खासकर टी-20 फॉर्मेट में किफायती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
- आईपीएल 2024 में बुमराह ने खेले गए 13 मैच में 20 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने 6.48 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की है. वहीं भारत के लिए उन्होंने 62 मैच में 74 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: ऋतुराज की कप्तानी एमएस धोनी को पसंद आई या नहीं? CSK फ्रेंचाईजी के मालिकों के आगे दी ये रिपोर्ट