हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज, जसप्रीत बुमराह होंगे भारत के अगले कप्तान! इस वजह से लिया गया फैसला

Published - 20 Aug 2023, 12:03 PM

हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज, Jasprit Bumrah होंगे भारत के अगले कप्तान! इस वजह से लिया गया फैसला

Jasprit Bumrah: फिलहाल टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ के बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2023 में भाग लेने के लिए श्रीलंका रवाना होना है. 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज़ होने जा रहा है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि एशिया कप में टीम इंडिया का उप-कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को बनाया जा सकता है. अब इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है.

हार्दिक पांड्या की होगी छुट्टी

Hardik pandya

सामने आई नई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में रहेगी, लेकिन उप-कप्तानी का ज़िम्मा हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को दिया जाएगा. फिलहाल बुमराह आयरलैंड के खिलाफ चल रही 3 टी-20 मैच की सीरीज़ में कप्तानी संभाल रहे हैं. वहीं हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में टीम की कमान संभाली थी. लेकिन भारतीय टीम को सीरीज़ 3-2 से गवांनी पड़ी थी.

इस वजह से कप्तान बनेंगे Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पिछले साल टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में कप्तानी का ज़िम्मा संभाला था. इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उप- कप्तानी का ज़िम्मा संभाला था. ऐसे में बीसीसीआई सुत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह के पास कप्तानी करने के लिए ज्यादा अनुभव है.

ऐसे में बुमराह को हार्दिक की जगह उप-कप्तान बनाया जाएगा. वहीं सुत्रो के मुताबिक जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की ओर से उप-कप्तानी का ज़िम्मा संभाल सकते हैं. वहीं इसके बाद उन्हें नियमित कप्तान बनाए जाने को लेकर भी चर्चा तेज है, हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.

Jasprit Bumrah का करियर

Jasprit Bumrah

29 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 72 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 4.64 की इकॉनमी रेट के साथ 121 बल्लेबाज़ो को पवेलियन की राह दिखाई है. इसके अलावा 61 टी-10 मैच में बुमराह ने 72 विकेट अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma asia cup 2023 hardik pandya jasprit bumrah