IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली दो मैच  (IND vs BAN) की टेस्ट सीरीज के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। 19 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से चेन्नई में दोनों टीमों का पहला मैच में आमना-सामना होगा। भारतीय पिचों पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम (IND vs BAN) पर हावी होना चाहेंगे। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी ताकत बन सकते है।

IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए काल बनेगा ये भारतीय खिलाड़ी

  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। चेन्नई में पूरी टीम पिछले कुछ दिनों से जमकर पसीना बहा रही है। हेड कोच गौतम गंभीर भी खिलाड़ियों के साथ मेहनत करते दिखाई दिए।
  • भारतीय खिलाड़ियों के इस कड़े अभ्यास को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी IND vs BAN  टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश टीम पर हावी हो सकती है।
  • इस बीच एक गेंदबाज को टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है। इसके पास टीम को अपने दम पर जीत दिलाने की काबिलियत है। यह गेंदबाज खतरनाक से खतरनाक बल्लेबाज को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है।

विपक्षी टीम की उड़ा देगा धज्जियां

  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारत के पास कई दमदार खिलाड़ी हैं, लेकिन एक खिलाड़ी जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकता है, वह हैं जसप्रीत बुमराह।
  • बांग्लादेश के खिलाफ वह रोहित शर्मा के तरकस का सबसे घातक तीर साबित हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के उन गेंदबाजों में से एक हैं जो अपनी तूफानी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को पल भर में ध्वस्त कर सकते हैं।
  • लिहाजा, IND vs BAN टेस्ट सीरीज में भी वह भारत के ‘संकटमोचक’ बन सकते हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जसप्रीत बुमराह पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आने वाले हैं।

इस खिलाड़ी पर दर्शकों की टिकी होगी नजरें

  • जसप्रीत बुमराह को जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका दौरे पर भी आराम दिया गया था। इसलिए दर्शकों की नजरें उन पर खास टिकी हुई होगी। विश्व कप 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
  • ऐसे में IND vs BAN टेस्ट में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें ककि जसप्रीत बुमराह ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उतरने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज में होने जा रही है जहीर खान से भी खतरनाक गेंदबाज की एंट्री, पहले टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे बड़ा उलटफेर

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट बाहर, तो इस युवा को बनाया कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!