New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबित 37 वर्षीय रोहित अपना आखिरी ICC टी20 विश्व कप खेल रहे हैं.
इस टूर्नामेंट के बाद हिटमैन इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. उनके बाद कौन टीम इंडिया कमान संभालेगा? ये सवाल हर क्रिकेट प्रेमी मन में चल रहा है. हार्दिक पांड्या का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. लेकिन, ये सीनियर खिलाड़ी भारत की कमान संभाल सकता है.
टी20 फॉर्मेट से Rohit Sharma लेंगे संन्यास ?
- टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे सीनियर खिलाड़ियों है.
- रोहित की बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस के चलते एक सवाल ज्यों का त्यों बना रहता है.
- आखिर रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से संन्यास कब लेंगे. वह लंबे समय से तीमों प्रारूपों में खेल रहे हैं.
- लेकिन, उनसे बार-बार यही पूछा जाता है कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में क्या प्लान कर रहे हैं.
- टी20 विश्व कप 2024 के बीच सोशल मीडिया पर खबरे हैं कि वह इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं.
- यह देखना अपने आप में काफी दिलचस्प रहने वाला है.
हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
- हार्दिक पांड्या लंबे समय के टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए कप्तानी कर रहे हैं. पांड्या को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है.
- लेकिन पांड्या को हाल ही में मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई थी. वह इस दौरान कैंप्टेंसी का प्रेशर अच्छे से हेंडल नहीं कर पाए.
- यही वजह रही कि मुंबई इंडियंस 17वें सीजन में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
- ऐसे में भारतीय बोर्ड अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को टी20 फॉर्मेट में भारत का नया कप्तान चुन सकती है.
बुमराह कर चुके हैं कप्तानी
- जसप्रीत बुमराह भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला गया.
- इस मैच में बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
- इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से धूल चटा दी था. बुमराह का कैंप्टेंसी रिकॉर्ड कोई खास नहीं है लेकिन, मौका मिलने पर अच्छा कर सकते हैं.
- उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 से पहले आयरलैंड दौरे पर कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने 2-0 से जीत हासिल की थी.