टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024) इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसएस की मेज़बानी में खेला जाएगा, जिसका आगाज़ अगले साल जून में होने की उम्मीद हैं. खास बात ये है कि इस बार कुल 20 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगी. वहीं टीम इंडिया की निगांहे इस बार विश्व कप को अपने नाम करने की होंगी.
माना जा रहा है कि आने वाले मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम में कई बड़ा बदलाव देखनो को मिलेगा. हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप से हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. विश्व कप में टीम इंडिया (Team India)का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या हो सकते हैं बाहर
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो हार्दिक पंड्या की ऐड़ी में चोट लगी है, जिसकी वजह से वे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं. उनकी चोट को देखकर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वे विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024)से भी बाहर हो सकते हैं.
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में फील्डिंग के दौरान अपना टखना मुड़वा बैठे थे, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी चोट को गंभीर बताया है. इस लिहाज़ से वे आने वाले टी-20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं.
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
हार्दिक पंड्या ही टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024)के लिए बतौर कप्तान सबसे आगे नज़र आ रहे हैं. अगर वे फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है. बतौर कप्तान बुमराह ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरज़ को 2-0 से भारत के नाम किया था. ऐसे में पंड्या की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. टी-20 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया है. अब तक खेले गए 62 टी-20 मैच में बुमराह ने 74 विकेट अपने नाम किया है.
टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार