Rohit Sharma: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की 209 रनों की पारी के दम पर 396 रन बनाए. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि आगामी 3 टेस्ट मैचों के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. खबरों की माने तो नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में इस प्लेयर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है. क्या है पूरा मामला आईये जानते हैं.
Rohit Sharma को आखिरी 3 टेस्ट में दिया जा सकता है आराम
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से रंग में नजर नहीं आए. हिटमैन ऑस्ट्रेलिया से मिली खिताबी हार को भुला नहीं पा रहे हैं. जिसका बुरा प्रभाव उनकी बल्लेबाजी में पर भी देखने को मिल रहा है.साउथ अफ्री का के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 5, 0 और 39, 16 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं इग्लैंड के खिलाफ भी आउट ऑफ फॉर्म दिखे. 24, 39 रन ही बना सकते. जबकि 14 महीने बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरे. शुरूआती दोनों मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके, ऐसे में चयनकर्ता आगामी 3 टेस्ट मैचों में आराम देने की योजना बना सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है Team India की कमान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया (Team India) के कप्तान है. जबकि उनके डिप्टी यानी उपकप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) है. उनकी गैर मौजूदगी में बुमराह ही टीम इंडिया के उत्तराधिकारी है. रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ आऱाम दिया जाता है तो बुमराह को आगामी 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 2022 में इसी टीम के खिलाफ कोविड के चलते रिशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. बुमराह एक बार फिर दोबारा कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए संभावित टीम स्क्वाड: अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएस भरत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर