रोहित शर्मा के बाद हार्दिक-ऋषभ नहीं, 30 साल का ये खिलाड़ी बनेगा भारत का कप्तान, पूर्व दिग्गज की भविष्यवाणी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma के बाद हार्दिक-ऋषभ नहीं, 30 साल का ये खिलाड़ी बनेगा भारत का कप्तान, पूर्व दिग्गज की भविष्यवाणी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कौन तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालेगा? ये सवाल जल्द ही चर्चा का विषय होने वाला है। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संभवतः हिटमैन खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। ये सिर्फ इंटरनेशनल के लिए होगा, इसके अलावा अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे में भी उनका खेलना मुश्किल है।

इसके अलावा 37 वर्षीय का टेस्ट फॉर्मेट में भी करियर लंबा नहीं होने वाला है। ऐसे में कौन उनकी जगह लेगा ये सवाल सबके मन में कौंध रहा है, इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान चुना है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

Rohit Sharma की जगह लेगा ये खिलाड़ी!

  • ये भविष्यवाणी पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने की है जो अक्सर कॉमेंट्री के दौरान अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
  • पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार संजय ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारत का अगला तीनों फॉर्मेट का कप्तान चुना है।
  • उनका मानना है कि बुमराह तीनों प्रारूप में टीम शीट पर लिखे जाने वाला पहला नाम है। इसके अलावा उनके भीतर कप्तानी का गुण भी है। संजय ने कहा,

"अगर कोई भी खिलाड़ी सीधे तौर से टीम इंडिया में जगह बना सकता है तो वो जसप्रीत बुमराह है। उन्होंने लीडरशिप का गुण भी दिखाया है। मुझे लगता है कि जसप्रीत जल्द तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान हो सकते हैं।"

Rohit Sharma के बाद बन सकते हैं कप्तान

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कप्तान होंगे या नहीं इसका जवाब तो भविष्य के गर्भ में है।
  • लेकिन संजू मांजरेकर की बात 16 आने खरी है। बुमराह मौजूदा समय में अनुभव और कौशल के आधार पर टीम इंडिया में सबसे बड़े सुपरस्टार है।
  • उन्होंने टेस्ट और टी20 दोनों फॉर्मेट में कप्तानी का जिम्मा भी संभाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच 2022 में जो इकलौता मैच खेला गया था उसमें जसप्रीत ने ही कप्तानी की थी।
  • जबकि प्लेइंग एलेवन में विराट कोहली, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज थे। इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड दौरे पर भी टी20 सीरीज में कमान संभाली थी।

आसान नहीं होगी जसप्रीत बुमराह की राह

  • जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि अभी ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के रूप में कप्तानी के विकल्प मौजूद है जो की आईपीएल में कप्तानी करते हैं।
  • ऐसे में बुमराह और इन 3 खिलाड़ियों के कप्तानी अनुभव की बात की जाए तो हार्दिक सफेद गेंद के खेल में तीनों से आगे निकल जाते हैं। जबकि ऋषभ पंत टेस्ट के कप्तान हो सकते हैं।
  • देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कब तक कप्तान बने रहते हैं और उनके बाद कौन प्रबल दावेदार बनकर सामने आता है।

यह भी पढ़ें - 33 की उम्र में डेब्यू कर भारतीय गेंदबाज का बवाल, स्मृति के शतक ने अफ्रीका का किया बुरा हाल, भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत

Rohit Sharma indian cricket team jasprit bumrah