रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनने वाला है टेस्ट का परमानेंट कप्तान, खुद अजीत अगरकर ने लगाई मुहर

Published - 01 Dec 2023, 12:11 PM

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनने वाला है टेस्ट का परमानेंट कप्तान, खुद अजीत अगरकर ने लगाई मुहर 

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म दिखाई थी और टीम को लगातार 10 जीत दिलाते हुए फाइनल तक ले गए थे. फाइनल में मिली हार ने हिटमैन को तोड़ दिया था और उन्होंने लंबे समय तक खुद को बाहरी दुनिया से दूर कर लिया था और एकांत में चले गए थे. अब रोहित साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से वापसी कर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर मीडिया में कई तरह के कयास चल रहे हैं जिसकी वजह से फिल्ड में न होते हुए भी कप्तान सुर्खियों में हैं.

Rohit Sharma को लेकर लगाए जा रहे ये कयास

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल के हो चुके हैं. देखा जाए तो यह उम्र क्रिकेट से संन्यास लेने की है लेकिन रोहित की फिटनेस वैसी है कि वे अभी 2 साल खेल सकते हैं. लेकिन रोहित ने अपने भविष्य को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. यही वजह है कि वे टी 20 विश्व कप खेलेंगे या नहीं, वनडे क्रिकेट खेलेंगे या नहीं, टी 20 विश्व कप में भारत की अगुआई कौन करेगा और अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो फिर उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. ये सभी सवाल चर्चा में हैं.

अजीत अगरकर ने दिया जवाब

Ajit Agarkar
Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 30 नवंबर की शाम को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया स्कवॉड की घोषणा कर दी. उन्होंने एक साथ टी 20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट की टीम घोषित की है. तीनों फॉर्मेट के अलग अलग कप्तान हैं. टी 20 में सूर्यकुमार यादव तो वनडे में केएल राहुल कप्तान हैं. टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी कर रहे हैं.

बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा ने टी 20 और वनडे से रेस्ट मांगा था. इसलिए उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टी 20 में नहीं चुना गया है. इसका मतलब ये हुआ कि इन दोनों फॉर्मेट में रोहित वापसी करेंगे और कप्तानी भी करेंगे. टेस्ट फॉर्मेट में रोहित कप्तान हैं तो उपकप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दी गई है. इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि भविष्य में रोहित शर्मा के बाद टेस्ट की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को दी जा सकती है.

पहले भी कप्तानी कर चुके हैं

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं. कपिलदेव के बाद टेस्ट में भारत की कमान संभालने वाले वे पहले तेज गेंदबाज बने थे. बुमराह 2018 से टेस्ट खेल रहे हैं और 30 मैचों में 128 विकेट ले चुके हैं.

वे सिर्फ 29 साल के हैं और अंतराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट खेलने का उनके पास 5 साल का अनुभव है. टेस्ट के साथ ही उनकी जगह वनडे और टी 20 में भी पक्की है और वे भारत के बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के बाद अगर उन्हें टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी दी जाती है तो ये एक अच्छा फैसला हो सकता है.

ये भी पढ़ें- KKR ने किया बाहर तो शार्दुल ठाकुर ने मचाया हाहाकार, विजय हजारे ट्रॉफी में झटके विकेट पर विकेट, गंभीर को दिखाया आईना

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

team india jasprit bumrah Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.