New Update
भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियां शुरू कर दी है। दोनों टीमें 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी। इससे पहले टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत के इस खतरनाक बल्लेबाज को नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है, जिसके बाद उनके IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनने की उम्मीद है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में होगी खूंखार गेंदबाज की एंट्री
- श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों में शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया IND vs BAN टेस्ट सीरीज जीतकर फैन्स के जख्मों पर मरहम लगाना चाहेगी।
- भारतीय खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस दौरान एक खूंखार गेंदबाज भी प्रैक्टिस करता नजर आया। जबकि कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि ये खिलाड़ी IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है।
- यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तहलका मचाने वाले खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। मार्की टूर्नामेंट के बाद से ही वह मैदान पर नहीं नजर आए थे।
नेट्स में की गेंदबाजी
- लेकिन अब जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स में अभ्यास करते दिखाई दिए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।
- हालांकि, हाल ही में रिपोर्ट्स आई है कि उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। इसलिए हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चुना जाएगा या नहीं।
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह लगभग 400 विकेट झटक चुके हैं। उनकी मौजूदगी से टीम की ताकत कई गुना बढ़ जाती है। जस्सी के पास पावरप्ले में और स्लॉग ओवर्स में खतरनाक यॉर्कर डालने की काबिलियत है।
भारत के लिए ले चुका है लगभग 400 विकेट
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह पूरे टूर्नामेंट में सबसे किफायती गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 36 टेस्ट मैच में 159 विकेट झटकी है।
- 89 एकदिवसीय मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के नाम 149 विकेट दर्ज हैं। जबकि 70 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 89 सफलताएं हैं की। बता दें कि उन्होंने अब तक 10 बार 4 विकेट और 12 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।