Jasprit Bumrah ने तोड़ी बांग्लादेश के बल्लेबाजों की कमर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कर दिया ये बड़ा कारनामा
Jasprit Bumrah ने तोड़ी बांग्लादेश के बल्लेबाजों की कमर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कर दिया ये बड़ा कारनामा

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस खास उपलब्धि को हासिल करते ही बुमराह कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं, इस स्टार पेसर ने ग्लेन मैकग्रा, एलन बॉर्डर और सर रिचर्ड हेडली जैसे महान दिग्गजों को पछाड़ दिया है।

यह भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह की जादुई गेंद

Jasprit Bumrah ने किया ये बड़ा कारनामा

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में हसन महमूद का विकेट चटकाकर उन्होंने ये माइलस्टोन अपने नाम किया। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले वह 10वें भारतीय गेंदबाज हैं।

मौजूदा भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के नाम सबसे ज़्यादा 744 इंटरनेशनल विकेट हैं, जबकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी सभी फ़ॉर्मेट में 570 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 400 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं

इस खास क्लब में शामिल हुए Jasprit Bumrah

400 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के साथ बुमराह उस क्लब में शामिल हो गए हैं जिसमें कपिल देव और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज भारतीय गेंदबाज हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह से पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, जहीर खान, इशांत शर्मा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट ले चुके हैं। इस तरह से बुमराह ये कारनामा करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं।

400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

कपिल देव – 687
जहीर खान – 597
जवागल श्रीनाथ – 551
मोहम्मद शमी – 448
इशांत शर्मा – 434
जसप्रीत बुमराह – 401*

पहली पारी में चटकाए 4 विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले में बुमराह ने 11 ओवरों की गेंदबाजी में 50 रन देकर चार विकेट चटकाए। उनकी इसी प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रनों पर ही समेट दिया।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया को अब नहीं मोहम्मद शमी की जरूरत, अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला रिप्लेसमेंट, अकेले 11 लोगों पर है भारी