भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है। दोनों खिलाड़ी एशिया कप और टी20 विश्व कप की टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं बुमराह विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे।
लेकिन, पीठ की चोट ऊभर जाने के कारण उन्हें रिहैब में रहने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद वह विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। लेकिन, इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। मुख्य तेज गेंदबाज बुमराह चोट से वापसी करने को बेताब नजर आ रहे है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Jasprit Bumrah ने बहाया पसीना
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं और एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने आप को पूर्ण रूप से फिट करना चाहते है। जिस वजह से अपनी रफ्तार भरी गेंदो से नेटस में जमकर मेहनत कर रहे है। वह टीम इंडिया के लिए खेल चुके और आईपीएल में अपना लौहा मनवाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को वायरल वीडियो में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
जडेजा ने भी किया वीडियो शेयर
भारतीय टीम के हरफनमौला बायें हाथ के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपनी घुटने की चोट से उभरने लगे है। हालांकि उनका सेलेक्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुरू के दो टेस्ट मैचो के लिए किया गया है। वह अपने जलवे बिखेरने के लिए मैदान पर वापसी करने को तैयार है। वहीं बुमराह (Jasprit Bumrah) को सीरीज के दोनो मुकाबले से बाहर रखा गया है। इससे पहले रविद्र जडेजा ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर वापसी के संकेत दिए थे।
Left arm around #priority✌️ pic.twitter.com/s0IWfiDU20
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 19, 2023