New Update
Jasprit Bumrah: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वहां पहुंचकर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास भी किया. जिसमें गौतम गंभीर भी नए किरदार में नजर आए. लेकिन, इस दौरे पर घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया. मगर फैंस के लिए खुशी की बात यह कि उनके भाई टीम इंडिया में एंट्री होने जा रही है जो अपनी स्विंग गेंदबाजी से सामने वाली टीम के पसीने छुड़ा देता है.
Jasprit Bumrah के भाई की एंट्री होगी जल्द
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के सबसे बेहतरी गेंदबाजों में एक हैं, सफेद बॉल क्रिकेट में उनका अच्छा बॉलर अभी नजर नहीं आता है.
- वनडे विश्व कप से लेकर टी20 विश्व कप में बुमराह की गेंदबाजी का जौहर देखने को मिला.
- उन्होंने दोनों बड़े टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की. जिसकी वजह से पाकिस्तान के माहन गेंदबाज वसीम अकरम और वकार युनिस भी तारीफ करते हुए नजर आए.
- लेकिन, अच्छी बाच यह कि बुमराह टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं.
- उनकी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है. बुमराह और शमी एक साथ बॉलिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
मोहम्मद शमी मैदान पर बहा रहे जमकर पसीना
- मोहम्मद शमी ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में गजब की गेंदबाजी की थी. उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने का करिश्मा किया था.
- जिसके लिए उन्हे भारत सरकार की सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार भी नवाजा गया था. लेकिन, उन्होंने टूर्नामेंट के बाद पैर की सर्जरी कराई
- जिसके बाद से मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, शमी रिकवरी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
- वह इन दिनों NCA में BCCI की निगरानी में है. जहां वह पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
- पिछले सप्तान एक वीडियो सामने आई थी. जिसमें शमी टीम इंडिया में वापकी करने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं.
इस सीरीज में आ सकते हैं नजर
- इंग्लैंड में अगले साल जूने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप 2025 (WTC 2025) का फाइनल खेला जाएगा.
- उससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.
- जिसमें इन मैचों में मिली जीत भारत को फाइनल तक पहुंचा सकती है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
- जिसमें मोहम्मद सिराज की लंबे समय के बाद वापसी हो सकती है. उन्हें इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़े: ऋतुराज की तरह विराट कोहली के चहेते से बदला लेंगे गौतम गंभीर, श्रीलंका दौरे पर नहीं खिलाएंगे 1 भी मैच