T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ी खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की टक्कर के गेंदबाज की हुई वापसी, रोहित लेंगे राहत की सांस

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ी खुशखबरी, Jasprit Bumrah की टक्कर के गेंदबाज की हुई वापसी, रोहित लेंगे राहत की सांस

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सिर्फ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के भरोसे गई है। ऐसा इसीलिए क्योंकि अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है। दोनों ही खिलाड़ियों की आईपीएल 2024 में जमकर कुटाई हुई, साथ ही विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हुए। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि बुमराह का साथ कौन देगा, इसी बीच एक भारतीय गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है जो की जस्सी से कदम ताल करने का दमखम रखता है।

मैदान पर लौटा Jasprit Bumrah का साथी

    • दरअसल, ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा किया है। जिसमें शमी हल्की-फुल्की गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए नजर आ रहे हैं।
    • वीडियो में तेज गेंदबाज ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये वीडियो नैशनल क्रिकेट अकादमी का है हालांकि इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
    • "इस वीडियो के कैप्शन में मोहम्मद शमी ने लिखा है कि चोट मुझे थोड़े दिनों के लिए दूर कर सकती है लेकिन ज्यादा दिन के लिए मुझे टीम से बाहर नहीं कर सकती। मैं जल्द ही अपनी जगह लेने आ रहा हूं।"

यहां देखें वीडियो -

इस कारण बाहर है मोहम्मद शमी

  • गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही मोहम्मद शमी ने 1 भी मैच नहीं खेला है।
  • एड़ी में चोट होने के कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी, इससे पहले उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप इंजेक्शन लेकर खेला था।
  • इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी इसी कारण उन्हें चुना नहीं गया।
  • खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरी तरह फिट हो जाएंगे और तब ही उनकी टीम इंडिया में वापसी होने वाली है।

Jasprit Bumrah पड़ जाएंगे अकेले?

  • अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी एक साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलते तो भारत के लिए सोने पर सुहागा हो जाता।
  • दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत की गेंदबाजी को दोनों छोर से मजबूती प्रदान की थी।
  • दूसरी ओर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का खराब फॉर्म भी शमी की कमी को उजागर कर सकता है।
  • सिराज ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में सिर्फ 15 विकेट हासिल किए थे।
  • अर्शदीप सिंह ने 19 विकेट तो लिए साथ ही 10.03 की इकोनोमी से रन भी खर्च किए।
  • ऐसे में फिर सवाल घूम फिर कर आ जाता है अकेले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप में क्या कुछ कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, इस कमजोर टीम की हुई चांदी, जानिए किस नंबर पर है भारत

Mohammed Shami jasprit bumrah T20 World Cup 2024