VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने लिया विराट का बदला, सैम कोंस्टस की बजाई बैंड, गिल्लियां बिखेर कर चिढ़ाया ऐसे ऑस्ट्रेलिया को आ जाएगी शर्म

Published - 29 Dec 2024, 03:04 AM

Jasprit Bumrah bowled Sam Konstas as revenge for Virat Kohli's insult video goes viral

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के संकटमोचक बनकर उभरे हैं। अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने कंगारू टीम के मजबूत बल्लेबाजों का शिकार कर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की। इस बीच मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज सैम कोंस्टस (Sam Konstas) का विकेट लेकर ना सिर्फ भारत को सफलता दिलाई बल्कि विराट कोहली के अपमान का बदला भी लिया। इसका अंदाजा आप उनके सेलिब्रेशन वीडियो को देखकर लगा सकते हैं, जिसे देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी हरकत पर शर्म आ जाएगी।

जसप्रीत बुमराह ने निकाली सैम कोंस्टस की हेकड़ी

Jasprit Bumrah

मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दोनों टीमों ने अब तक एक दूसरे को बराबर की टक्कर दी है। इस बीच युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने पहली पारी में तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल खूब सुर्खियां बटोरी। इस दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर कुटाई की और जमकर रन लूटे। हालांकि, जस्सी ने दूसरी पारी में इसका बदला ले लिया। मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

सैम कॉनस्टास को दिया जसप्रीत बुमराह ने जवाब

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 6.3 ओवर में ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सैम कोंस्टस को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया। भारतीय गेंदबाज ने शुरुआत से ही उन पर दबाव बनाए रखा था, जिसकी वजह से युवा बल्लेबाज के लिए बड़े शॉट्स खेलना मुश्किल रहा। इस बीच सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने तेज इनस्विंगर मारा, जिसके बाद गेंद बैट और पैड के बीच से मिडिल स्टंप पर जाकर लगी। 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टस को 18 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

सैम कोंस्टस को बोल्ड कर जस्सी ने लिया विराट के अपमान का बदला

गौरतलब है कि सैम कॉस्टास को क्लीन बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जोरों-शोरों से जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान वह दर्शकों से शोर मचाने का इशारा किया। इसका कारण विराट के अपमान का बदला था। जी हां पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान जब विराट कोहली आउट हुए थे तो तब सैम कोंस्टस ने उनके विकेट का जश्न इस तरह से मनाते हुए उनका अपमना किया था।

जिसका जवाब जस्सी ने उन्हें अपने अंदाज में देते हुए बता दिया कि अगर वो इस तरह भारतीय दिग्गजों की बेइज्जती करेंगे तो ये टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी बर्दाश्त नहीं करेगा। बता दें कि पहली पारी के दौरान सैम कॉस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 35 गेंदों में 33 रन बनाए थे, जिसमें दो छक्के भी शामिल थे। साल 2021 के बाद वह भारतीय तेज गेंदबाज की गेंद पर सिक्स लगाने वाले पहले बल्लेबाज रहे।

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार भारत की T20 टीम, 5 मैचों के लिए चुने गए 7 ऑल राउंडर, ये युवा बना कप्तान

यह भी पढ़ें: शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ इस 22 साल के खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा के लाडले ने छीन ली जगह

Tagged:

Virat Kohli jasprit bumrah ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर