VIDEO: बुमराह की गेंद पर धोखा खा गए बेन स्टोक्स, पलभर में बिखर गई गिल्लियां, तो जसप्रीत पर भड़के अंग्रेजी कप्तान 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: बुमराह की गेंद पर धोखा खा गए बेन स्टोक्स, पलभर में बिखर गई गिल्लियां, तो जसप्रीत पर भड़के अंग्रेजी कप्तान 

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कहर देखने को मिला. स्पिन पिच के रुप में प्रचारित की गई विशाखापत्तनम की पिच पर बुमराह की स्विंग करती तूफानी गेंदों का तोड़ अंग्रेज बल्लेबाजों के पास देखने को नहीं मिला. सभी बल्लेबाज असहाय नजर आए. बुमराह ने सबसे ज्यादा हैरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Jasprit Bumrah ने स्टोक्स को दिया चकमा

Jasprit Bumrah- Ben Stokes Jasprit Bumrah- Ben Stokes

इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरे रंग में नजर आए. उनकी स्विंग, उछाल और यॉर्कर के सामने अंग्रेज बल्लेबाज पानी भरते नजर आए. बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा हैरान किया. 182 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टॉम हॉर्टले के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे.

वे तेजी से अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 47 के स्कोर पर बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टोक्स नीचे रहे इस गेंद को समझ ही नहीं पाए और बोल्ड होने के बाद बैट को जमीन पर फेंक दोनों हाथ उठाकर हताश दिखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बुमराह के 150 विकेट हुए पूरे

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने स्टोक्स को बोल्ड कर अपना 150 वां टेस्ट शिकार बनाया. उन्होंने पारी में 15.5ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट झटके. इस खतरनाक गेंदबाज ने ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन का विकेट लिया. बुमराह के टेस्ट करियर का ये 10 वां फाइफर था. इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इंग्लैंड को 253 रन पर समेट दिया.

भारत को दिलाई 143 रन की बढ़त

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 253 रन पर समेटते हुए भारत को पहली पारी में 143 रन की बढ़त दिलाई. बता दें कि भारत ने पहले दिन के स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 336 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन लंच के पहले यशस्वी जायसवाल के 209 रन की पारी के दम पर 396 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट

jasprit bumrah ben stokes Ind vs Eng