जसप्रीत बुमराह ने बीच टूर्नामेंट दिया धोखा, एशिया कप 2025 के इस इम्पॉर्टेंट मैच से हुए बाहर
Published - 17 Sep 2025, 09:56 AM | Updated - 17 Sep 2025, 10:01 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 का हिस्सा है, जहां पर पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद टीम ने सुपर-4 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। टीम इंडिया को लीग स्टेज पर ओमान के साथ अभी मैच खेलना है, जोकि 19 सितंबर को खेला जाने वाला है।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के अगले मैच से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एशिया कप 2025 के खास मैच से पहले ही बुमराह को गौतम गंभीर टीम से बाहर कर सकते हैं। क्या है पूरी बात? जानिए....
एशिया कप 2025 से Jasprit Bumrah होंगे बाहर?
भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में अपना अगला मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आराम दिया जा सकता है। बुमराह (Jasprit Bumrah) को गौतम गंभीर अगले मैच में आराम दे सकते हैं।
हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी देखा गया था कि एक मैच के बाद जसप्रीत बुमराह को अगले मैच के बाद आराम दिया गया था। एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले यूएई और फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला है। ऐसे में ओमान के खिलाफ उन्हें आराम दिया जाना पक्का बताया जा रहा है।
एशिया कप के अहम मैचों में Jasprit Bumrah होंगे टीम का हिस्सा
भारतीय टीम लीग स्टेज के शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। सुपर-4 के मुकाबले 21, 24 और 26 सितंबर को खेले जाने हैं। भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसके चलते टीम को 28 सितंबर को भी फाइनल का मुकाबला खेलना है, ये भी कहा जा रहा है।
इन अहम मैचों में बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। जिसके चलते माना जा रहा है कि उन्हें ओमान के खिलाफ प्लेइंग-11 से बाहर करके बाकी के मैचों में जगह दी जा सकती है।
ये दो खिलाड़ी हैं Jasprit Bumrah के रिप्लेसमेंट
जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर किए जाने के बाद प्लेइंग-11 में उनकी जगह की दावेदारी अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पेश कर रहे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की रेस में सबसे आगे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर हर्षित राणा को भी प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं। प्लेइंग-11 की रेस में ये दो खिलाड़ी सबसे आगे हैं।
🚨 𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 16, 2025
Jasprit Bumrah is likely to be rested for India’s final Asia Cup group-stage match against Oman.
Arshdeep Singh or Harshit Rana are the front-runners to replace him in the playing XI. #AsiaCup #INDvOMA #TeamIndia #Sportskeeda pic.twitter.com/H9nor0cdlT
टीम इंडिया है एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है। यूएई के खिलाफ भारतीय टीम ने 9 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट के जीत दर्ज की है। इसके बाद टीम इंडिया अब ओमान के खिलाफ मैच खेलने वाली है। इसके बाद सुपर-4 के मैच खेले जाएंगे। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है।
एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया सबसे सफल टीम है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के लिए एक बार फिर से दावेदारी पेश कर रही है। अब भारतीय टीम का अगला मैच ओमान टीम के साथ 19 सितंबर को होने वाला है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर