जसप्रीत बुमराह ने बीच टूर्नामेंट दिया धोखा, एशिया कप 2025 के इस इम्पॉर्टेंट मैच से हुए बाहर

Published - 17 Sep 2025, 09:56 AM | Updated - 17 Sep 2025, 10:01 AM

Jasprit Bumrah Cheated In Middle Of Tournament Out Of This Important Match Of Asia Cup 2025

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 का हिस्सा है, जहां पर पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद टीम ने सुपर-4 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। टीम इंडिया को लीग स्टेज पर ओमान के साथ अभी मैच खेलना है, जोकि 19 सितंबर को खेला जाने वाला है।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के अगले मैच से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एशिया कप 2025 के खास मैच से पहले ही बुमराह को गौतम गंभीर टीम से बाहर कर सकते हैं। क्या है पूरी बात? जानिए....

ये भी पढ़ें- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया टीम का ऐलान, IPL खेलने वाले 12 प्लेयर को मिला मौका, रियान की हुई वापसी

एशिया कप 2025 से Jasprit Bumrah होंगे बाहर?

भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में अपना अगला मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आराम दिया जा सकता है। बुमराह (Jasprit Bumrah) को गौतम गंभीर अगले मैच में आराम दे सकते हैं।

हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी देखा गया था कि एक मैच के बाद जसप्रीत बुमराह को अगले मैच के बाद आराम दिया गया था। एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले यूएई और फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला है। ऐसे में ओमान के खिलाफ उन्हें आराम दिया जाना पक्का बताया जा रहा है।

एशिया कप के अहम मैचों में Jasprit Bumrah होंगे टीम का हिस्सा

भारतीय टीम लीग स्टेज के शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। सुपर-4 के मुकाबले 21, 24 और 26 सितंबर को खेले जाने हैं। भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसके चलते टीम को 28 सितंबर को भी फाइनल का मुकाबला खेलना है, ये भी कहा जा रहा है।

इन अहम मैचों में बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। जिसके चलते माना जा रहा है कि उन्हें ओमान के खिलाफ प्लेइंग-11 से बाहर करके बाकी के मैचों में जगह दी जा सकती है।

ये दो खिलाड़ी हैं Jasprit Bumrah के रिप्लेसमेंट

जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर किए जाने के बाद प्लेइंग-11 में उनकी जगह की दावेदारी अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पेश कर रहे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की रेस में सबसे आगे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर हर्षित राणा को भी प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं। प्लेइंग-11 की रेस में ये दो खिलाड़ी सबसे आगे हैं।

टीम इंडिया है एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है। यूएई के खिलाफ भारतीय टीम ने 9 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट के जीत दर्ज की है। इसके बाद टीम इंडिया अब ओमान के खिलाफ मैच खेलने वाली है। इसके बाद सुपर-4 के मैच खेले जाएंगे। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है।

एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया सबसे सफल टीम है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के लिए एक बार फिर से दावेदारी पेश कर रही है। अब भारतीय टीम का अगला मैच ओमान टीम के साथ 19 सितंबर को होने वाला है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- थूक के चाटने को तैयार पाकिस्तान, एंडी पायक्रॉफ्ट को न हटाने के बावजूद एशिया कप में आगे के मैच खेलने को राजी टीम

Tagged:

team india jasprit bumrah cricket news Asia Cup 2025 India vs Oman
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में कुल 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया को 10 में और पाकिस्तान को तीन में जीत मिली है।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर के लिए तय हैं।