जसप्रीत बुमराह हुए T20 वर्ल्डकप से बाहर तो भारत को हुआ बंपर फायदा, यह 3 बातें जानकर आपको भी हो जाएगा यकीन
Published - 30 Sep 2022, 05:30 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के चलते आगामी टी20 विश्वकप से बाहर कर दिए गए हैं। 29 सितंबर को PTI के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दायें हाथ के तेज गेंदबाज वही अपनी पुरानी पीठ की चोट के चलते अगले 5 से 6 महीने क्रिकेट के मैदान से बाहर रहेंगे। जिसका साफ मतलब है कि वह टी20 वर्ल्डकप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बीते बुधवार को ही भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच से पहले बुमराह अभ्यास के दौरान चोटिल हुए थे, इसकी पुष्टि खुद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी की थी।
जसप्रीत (Jasprit Bumrah) की इस खबर के बाद भारत के सभी फैंस मायूस है क्योंकि इस समय वर्ल्डकप दांव पर लगा है और भारत की सबसे बड़ी ताकत ही मैदान से बाहर मैच देखने पर मजबूर हो जाएगी। लेकिन इसी बीच 3 ऐसी बातें भी निकल कर आई है जिससे साबित होता है कि जसप्रीत बुमराह का टी20 विश्वकप से बाहर होना असल मायनों में भारत के लिए वरदान साबित हो सकता है।
साल 2022 में असरदार नहीं रहे हैं जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए साल 2022 करियर का सबसे बुरा साल कहा जा सकता है, लगातार चोटिल होने के चलते वह लय में नहीं लौट पाए। इसका असर उनके आंकड़ों पर भी देखा जा सकता है, चाहे आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट जसप्रीत बुमराह की वो धारदार गेंदबाजी देखने के लिए फैंस तरस गए हैं जो एक अपने एक स्पेल से भारत की जीत की नींव रख देते थे।
आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह पूरा सीजन खेलने के बावजूद सिर्फ 15 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। जिसमें से 5 विकेट उन्होंने एक ही मैच में हासिल कर लिए थे। मसलन, बाकी 13 मैचों में बुमराह के खाते में सिर्फ 13 विकेट ही आए थे। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल 5 टी20 मैच खेलते हुए दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने सिर्फ 4 विकेट अपने खाते में जोड़े और 8 से भी ज्यादा की इकोनोमी से रन लुटाए।
अबतक बड़े मौकों पर फेल हुए हैं जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह आंकड़ों के अनुसार और अपनी गेंदबाजी के अंदाज की वजह से विश्व क्रिकेट के सबसे नायाब गेंदबाजों में से एक है, जब वह लय में होते हैं तो दुनिया का कोई भी धुरंधर बल्लेबाज उनका सामना करने से भी कतराता इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन बुमराह ने अभी तक भारत को भी बड़ा टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका नहीं निभाई है। मसलन अब तक बड़े मौकों पर जसप्रीत बुरी तरह से फेल हुए हैं।
आंकड़ों के जरिए समझें तो जब भारत ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला था तो जसप्रीत की एक नो-बॉल के चलते भारत को मैच गंवाना पड़ा था। इस मुकाबले में उन्होंने एक भी विकेट नहीं हासिल किया और 9 ओवर में 68 रन अलग से लुटा दिए थे। यही हाल 2016 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में देखा गया जब लेंडल सिमंस ने बुमराह को निशाना बनाया और 4 ओवर में 42 रन जड़कर सारे समीकरण बदल कर रख दिए थे।
चोटिल जसप्रीत बुमराह को लेकर मझधार में फंस जाती टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट टी20 विश्वकप से उजागर होना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा फायदा साबित हो सकता है। क्योंकि एक चोटिल खिलाड़ी को इतने बड़े टूर्नामेंट में ले जाकर भारत अपने ही पैर कुल्हाड़ी मार लेता। क्योंकि अगर किसी अहम मुकाबले के दौरान बुमराह चोटिल होते तो लाचारी से भारत को उनके साथ ही बने रहना पड़ता। ठीक ऐसा ही पिछले साल हार्दिक पांड्या के साथ देखने को मिला था।
जब तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत सम्पूर्ण टीम प्रबंधन ने उनकी फिटनेस पर बड़ा सवालिया निशान होते हुए भी टीम में शामिल कर दिया था। जहां उन्होंने सिर्फ आखिरी मैच के अलावा किसी और मैच में गेंदबाजी नहीं की। आज भी हार्दिक को ही पिछेल साल की शर्मनाक हार का सबसे बड़ा विलेन माना जाता है। फिलहाल भारत के पास समय है कि जसप्रीत बुमराह की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल कर सकती है।