वर्ल्ड कप 2023 के बीच जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी खुशखबरी, रोहित-विराट कहीं नहीं दूर-दूर तक

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के बीच Jasprit Bumrah को मिली बड़ी खुशखबरी, रोहित-विराट कहीं नहीं दूर-दूर तक

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 में है, जहां टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टीम अब तक खेले 8 मैचों में अजेय रही है, मेन इन ब्लू ने ये सभी मैच लगातार जीते हैं। अब भारत को सेमीफाइनल मैच खेलना है, इस मैच से पहले टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच को खेलकर टीम अपनी सेमीफाइनल की तैयारियों को पुख्ता करेगी।

इस मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी से बड़ी खुशखबरी मिली है। खास बात ये है कि रोहित-विराट कहीं नहीं दूर-दूर तक इस मामले में गेंदबाज के आस पास नहीं है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला..

Jasprit Bumrah को मिली बड़ी खुशखबरी

Jasprit Bumrah

दरसअल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा हर महीने दिए जाने वाले प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड सूची जारी की गयी है। इस अवार्ड सूची की दौड़ में तीन खिलाड़ी शामिल हैं। इन तीन खिलाड़ियों में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)का नाम भी शामिल है। उनके साथ हरफनमौला खिलाड़ी रचीं रविंद्र और दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को अक्टूबर के प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए चुना गया है।

टीम इंडिया के लिए कर रहे शानदर प्रदर्शन

Jasprit Bumrah

आपको बता दें कि पिछले महीने से ये तीनों खिलाड़ी 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेल रहे है। इस दौरान ये तीनो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर चमक रहे है। दक्षिण अफ्रीकी टीम में क्विंटन डी कॉक और न्यूजीलैंड टीम में रचिन रवींद्र खूब चमक रहे हैं। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चमक रहे हैं, जहां दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाकर ध्यान खींच रहे हैं। वह अब तक 8 मैचों में 550 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं।

जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 15 विकेट

इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी रचिन रवींद्र विश्व कप में उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। रचिन 8 मैचों में 523 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने भी शानदार खेल सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मालूम हो भारत ने विश्व कप के 8 ग्रुप स्टेज मैचों में बुमराह ने 15 विकेट लिए हैं।
टॉप विकेट लेने वालों की लिस्ट में भी बुमराह हैं।

भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने और लगातार 8 मैचों की नाबाद जीत दिलाने में गेंदबाजी विभाग में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। गौरतलब हो कि चोट के कारण पिछले एक साल तक टीम इंडिया बाहर रहे बुमराह (Jasprit Bumrah)के आने टीम के गेंदबाजी आक्रमण को धार मिली है।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका पर गिरी गाज, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट! इस वजह से हुआ फैसला

Quinton de Kock jasprit bumrah Rachin ravindra