अजीत अगरकर ने किया टीम इंडिया के नए उपकप्तान का ऐलान, हार्दिक पंड्या से छीनकर इस खिलाड़ी को सौंपी गई जिम्मेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Jasprit Bumrah , team india, Hardik Pandya

Hardik Pandya: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का अगला कप्तान माना जा रहा है. यही कारण है कि वह सफेद गेंद क्रिकेट में भारत की उप-कप्तानी संभालते हैं. पिछले साल हार्दिक ने ही सभी टी20 मैचों में भारत की कमान संभाली थी. इन सभी बातों के आधार पर ऐसी संभावना थी कि स्टार ऑलराउंडर ही टीम इंडिया का अगला कप्तान भी होंगे . लेकिन हाल ही में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एक फैसला लिया, जिसे सारे समीकरण बदल गए हैं और भविष्य में हार्दिक नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी भारत की कप्तानी संभाल सकता है.

Hardik Pandya की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले Jasprit Bumrah को इस मैच से अचानक मिला आराम

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट के कारण फिलहाल क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ वह चोटिल हो गए थे. तब से वह बाहर हैं. आपको बता दें कि स्टार ऑलराउंडर लंबे समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. इसी वजह से वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. उन्होंने आखिरी बार 2018 में टेस्ट मैच खेला था. हार्दिक ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 11 टेस्ट खेले हैं. स्टार ऑलराउंडर की ये परेशानी उन्हें कप्तान बनने से रोकती है. इस बात की पुष्टि तब हुई जब अजीत अगरकर की चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को भारत का उप-कप्तान बनाया.

जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गयाJasprit Bumrah

मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के उप-कप्तान की भूमिका में नजर आ रहे हैं. भारतीय चयनकर्ता के इस फैसले से यह कुछ हद तक स्पष्ट है कि वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऊपर कप्तानी की भूमिका के लिए बुमराह पर विचार किया जा रहा हैं. इसके अलावा, बुमराह को कप्तान बनाने का एक और कारण यह भी है कि वह बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बाद चौथे खिलाड़ी हैं, जो 'ए+' श्रेणी में आते हैं. इस श्रणी में तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडी जाते हैं.
साथ ही बीसीसीआई उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये भी देती है. इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई भी इसी श्रेणी में आने वाले खिलाड़ी को कप्तान बनाएगा. विराट और रोहित कप्तानी कर चुके हैं और जडेजा 35 साल के हैं. ऐसे में बुमराह ही एकमात्र विकल्प बचे हैं, जो कप्तानी संभाल सकते हैं.

टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यू मैच से ही बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया है. दुनिया का हर बल्लेबाज उनके सामने क्रीज पर आने से डरता है. बुमराह ने टीम इंडिया के लिए खेले 34 टेस्ट मैचों में 20.02 की औसत से 155 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में बुमराह ने 89 मैचों में 23.6 की औसत से 149 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 62 मैचों में 19.7 की औसत से 74 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा पर भी चढ़ा इस बॉलीवुड फिल्म का खुमार, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए भारतीय कप्तान

ये भी पढ़ें: IND vs ENG, STATS: हैदराबाद टेस्ट में बने कुल 15 रिकॉर्ड्स, भारत ने अपने घर पर ही हारकर बना डाला दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

team india hardik pandya jasprit bumrah