जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज, तो अश्विन-जडेजा का बुरा हाल, देखिए टॉप-10 लिस्ट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Jasprit Bumrah बने टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज, तो अश्विन-जडेजा का बुरा हाल, देखिए टॉप-10 लिस्ट

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. बुमराह पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं. इससे पहले कभी भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वह टॉप तीन में भी नहीं रहे थे. बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तीन गेंदबाजों को पछाड़कर बुमराह शीर्ष स्थान पर पहुंच गए.

उन्हें ये इनाम इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में 15 विकेट लेने के बाद मिला है. बुमराह ने नंबर वन बने के साथ कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. ऐसे में आइए आपको बताते आईसीसी कि ताजा लटेस्ट गेंदबाजों कि रैंकिंग बताते है.

Jasprit Bumrah ने रच दिया इतिहास

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने आर अश्विन को नीचे खींचकर शीर्ष स्थान हासिल किया. सिर्फ 34 टेस्ट मैचों में ही भारतीय तेज गेंदबाज ने शीर्ष स्थान पर पहुंच गए. बता दें कि टॉप तीन गेंदबाजों में बुमराह के अलावा अश्विन और रवींद्र जड़ेजा शामिल थे. लेकिन दोनों को बड़ा झटका लगा है. दोनों कि रैंकिंग में काफी गिरावट आई है.

ताजा रैंकिंग के मुताबिक अश्विन को दोहरे अंक का झटका लगा है. वह तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं. पहले स्थान पर 881 अंकों के साथ भारतीय तेज गेंदबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. रबाडा के 851 अंक हैं.

अश्विन और जड़ेजा को भारी नुकसान हुआ

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

आर अश्विन 841 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 828 अंकों के साथ चौथे और जोश हेज़लवुड 818 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं . श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 783 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 780 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं. इसके अलावा नाथन लियोन 746 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं, जबकि भारत के स्टार स्पिनर रवींद्र जड़ेजा 746 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं, जहां एक तरफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टॉप पर पहुंच गए हैं, वहीं अश्विन और जडेजा को काफी नुकसान हुआ है.

 Jasprit Bumrah , icc Test ranking, R Ashwin , Ravindra Jadeja

Jasprit Bumrah ने चोट के बाद कि जोरदार वापसी

चोट के कारण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक साल तक क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने जोरदार वापसी की. 2022 में भारतीय तेज गेंदबाज चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. बुमराह की सर्जरी हुई. इसके बाद बुमराह ने टी20 क्रिकेट से क्रिकेट के मैदान पर पहली बार वापसी की. उसके बाद वनडे और अब टेस्ट में उन्होंने जोरदार वापसी की है. इस साल चार टेस्ट मैच खेलकर भारतीय गेंदबाज ने शीर्ष स्थान हासिल किया है और स्पिन की अनुकूल पिचों पर विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें:9 साल बाद चयनकर्ताओं को आई संजू सैमसन की याद, आखिरी 3 टेस्ट में अचानक दिया मौका, इस पर्ची को करेंगे रिप्लेस

r ashwin ravindra jadeja jasprit bumrah ICC Test Ranking