वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India को मिला घातक तेज गेंदबाज, Asia Cup 2022 में बन सकता है बुमराह (Jasprit Bumrah) का बॉलिंग पार्टनर

Published - 03 Aug 2022, 11:05 AM

Jasprit Bumrah Injured

वेस्टइंडीज और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है। उनको इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। अब फैंस को वे सीधा एशिया कप टी20 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे।

अब बुमराह (Jasprit Bumrah) जब मैदान पर वापसी करेंगे तो एशिया कप में उन्हें एक नया साथी मिल सकता है। वेस्टइंडीज दौरे पर इस गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया है और चयनकर्ता इस युवा खिलाड़ी को एशिया कप के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं।

Jasprit Bumrah का Asia Cup 2022 में पार्टनर बन सकता है ये खिलाड़ी

Arshdeep Singh - Team India
Arshdeep Singh.

टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात देकर टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। इस सीरीज में बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी की पूर्ति 23 साल के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कर रहे हैं। अपने प्रदर्शन से उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इ

सी के साथ उन्हें एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। अगर अर्शदीप सिंह को टीम में मौका मिल जाता है तो फैंस को अर्शदीप और बुमराह की जोड़ी एक साथ मैदान पर देखने को मिलेगी। सिंह टूर्नामेंट में जस्सी के पार्टनर बन सकते हैं।

विरोधी टीम के बल्लेबाजों की नाक में कर रहा है दम

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह वेस्टइंडीज दौरे पर बेहद किफायती और घातक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टी20 सीरीज के अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं, इन सभी मैचों में अर्शदीप टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं।

अर्शदीप ने इन मैचों में 6.91 की औसत से रन खर्च किए हैं और 4 विकेट लिए हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में भी अर्शदीप ने टीम के लिए सफलता हासिल की थी। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 6.00 के इकानॉमी रेट से दो विकेट अपने नाम दर्ज किए थे। इस दौरान उन्होंने 24 रन खर्च किए थे।

Jasprit Bumrah के होने वाले पार्टनर ने अब तक दिखाया है विस्फोटक प्रदर्शन

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह ने अपना टी20 डेब्यू मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था। उन्होंने इस मैच में 3.3 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 5.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। वहीं, आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह से ज्यादा यॉर्कर फेंककर अर्शदीप ने चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया।

आईपीएल के 15वें सीजन में उन्होंने 7.70 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए और 10 विकेट लिए। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भी हाल ही में अर्शदीप के खेल की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि अर्शदीप को पता है कि किस बल्लेबाजी को कैसी गेंदबाजी करनी है।

Tagged:

team india jasprit bumrah Arshdeep Singh latest news Jasprit Bumrah 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर