जसप्रीत बुमराह जल्द बनने वाले हैं पिता, WPL 2023 के दौरान संजना गणेशन की वायरल तस्वीरों से हुआ खुलासा

Published - 04 Mar 2023, 12:57 PM

Jasprit Bumrah जल्द बनने वाले हैं पिता, संजना गणेशन की वायरल तस्वीरों से हुआ खुलासा

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह अपनी खराब फिटनेस की वजह से मैदान से दूरी बनाए हुए हैं. जिसकी वजह से वह पिछले साल हुए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए.

वहीं उनकी इजरी को लेकर खबर सामने कुछ दिन पहले अपडेट आया था कि कि उन्हें फीट होने के लिए तकरीबन 6 महीने का और समय लग सकता है. वही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के दौरान उनकी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें दांवा किया जा रहा कि उनके घर बच्चें की किलकारी की आवाज गूंज सकती है.

जसप्रीत बुमराह जल्द बनने वाले हैं पिता

Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan To Become Parents Soon? Sanjana Ganesan's Picture From WPL 2023 Indicate Mrs Bumrah's Prgegnancy

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उनकी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) सबसे चर्चित कपल में से एक है. यह खूबसूरत जोड़ी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं अब WPL 2023 के दौरान संजना गणेशन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है.

हालांकि उनकी ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही एक हेल्थी बच्चें तो जन्म दे सकती है. बतां दे कि मशहूर स्पोर्ट्सकास्टर संजना गणेशन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 में शादी की.

15 मार्च को बुमराह-संजना ने रचाई शादी

Sanajan Ganesan

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने इसी महीने 15 मार्च साल 2021 में गोवा में एक निजी समारोह में शादी की थी और फिर गुरुद्वारे में इनकी अनंत कारज की रस्म हुई थी. उनकी इस शादी में बस करीबी रिश्तेदारों को ही देखा गया था.

वहीं संजना गणेशन अपने काम के प्रति काफी एक्टिव रहती है. वह शादी के एक हफ्ते बाद ही काम पर वापस लौट आई थी. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैंस के साथ साझा की थी.

यह भी पढ़े: रोहित ने लगाया गले, भज्जी ने उठाया गोद, तो किसी ने किया नीता अंबानी को KISS, खिलाड़ियों की हरकतों से शर्मसार हुआ क्रिकेट

Tagged:

jasprit bumrah WPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.