Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का पांचवां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच बेहद रोमांचक मैच था. इस मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ छह रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जब मुंबई के तीन सीनियर खिलाड़ी नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह आपस में किसी बात पर बहस करते नजर आए. तीनों के बीच बहस के दृश्य कमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे है. आइए आपको बताए क्या है पूरा मामला
Hardik Pandya से भिड़े बुमराह और रोहित
- दरअसल, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी.
- इस दौरान टीम के सीनियर्स के बीच तालमेल की कमी दिखी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है.
- इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित और बुमराह किसी बात को लेकर हार्दिक से नाराज हैं और वह इस गुस्से को छुपाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं.
- हालांकि, ये चर्चा स्टंप माइक से दूर हुई. जिसके कारण बातें नहीं सुनी जा सकीं. लेकिन विजुअल देखने से साफ पता चलता है कि एमआई के ये तीन सीनियर किसी बात पर झगड़ रहे थे.
यहां देखें वायरल VIDEO
Mumbai Indians team is no more #ONEFAMILY
This team has completely broken.
Nothing looking good Between Hardik Pandya, Rohit Sharma and Jasprit Bumrah in this. pic.twitter.com/BslDBSo8cs— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) March 24, 2024
तीनों के बीच हुई बहस
- वीडियो में देखा जा सकता है कि ओवरों के बीच में जसप्रीत बुमराह हार्दिक (Hardik Pandya)से कुछ चर्चा कर रहे थे.
- इस चर्चा में रोहित भी शामिल होते हैं और रोहित के आते ही पंड्या कुछ कहकर वापस जाने लगते हैं.
- फिर रोहित के हाव-भाव से ऐसा लग रहा है मानो वह इस बात की शिकायत बुमराह से कर रहे हों.
- जाते-जाते रोहित हार्दिक की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहते हैं और ऐसा लगता है कि हार्दिक भी उस बात से सहमत हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
मुंबई इंडियंस 6 विकेट से हार गई
- इसके अलावा अगर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें तो हार्दिक (Hardik Pandya)की कप्तानी वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात को सिर्फ 168 रनों पर रोक दिया.
- मुंबई इंडियंस इस आसान से दिखने वाले लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. वह 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी.
- मैच में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
- हिटमैन ने बल्ले से कुल 43 रन बनाए, जबकि बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए
ये भी पढ़ें : LIVE मैच में केएल राहुल के साथ हो गया MOYE-MOYE, कर दी ऐसी बेवकूफी अपनी टीम को दिया 440 बोल्ट का झटका