Team India: भारत ने हाल ही में अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. मेन इन ब्लू ने खेली गई टी-20 सीरीज़ को 1-1 से बराबर किया. वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया नें 2-1 से बाज़ी मारी, जबकि टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर रही. वहीं अब भारत अपने अगले मिशन की शुरुआत 10 जनवरी से करेगा, जहां पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-2 सीरीज़ खेली जाएगी. अफगान सीरीज़ से पहले ही सूर्यकुमार यादव और हार्दिकं पंड्या बाहर हो चुके हैं. हालांकि अब टीम को 2 और बड़े झटके लगे हैं. टीम के 2 अहम खिलाड़ी अफगान सीरीज़ से लगभग बाहर हो गए हैं.
सूर्या और हार्दिक हुए थे बाहर
अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पहले ही बाहर हो चुके हैं. दरअसल पंड्या को विश्व कप 2023 मे बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लग गई थी, जिसके बाद वे अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. ऐसे में वे भी अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. इन 2 खिलाड़ियों के अलावा टीम के और भी 2 खिलाड़ी लगभग बाहर हो चुके हैं.
Team India के लिए बढ़ी टेंशन
टी-20 विश्व कप 2024 के लिहाज़ से अफगानिस्तान सीरीज़ काफी अहम हैं, लेकिन एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अफगान सीरीज़ के लिए आराम दिया जाएगा. दोनों ही टी-20 के साथ सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अहम कड़ी माने जाते हैं. ऐसे में दोनों को आराम देना, टीम के लिए टेंशन हो सकता है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी बीसीसीआई को टी-20 सीरीज़ खेलने में रूची दिखाई हैं.
Updates on Indian team:
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
- Rohit & Kohli informed BCCI that they are available for T20I
- Indian team for Afg T20I & first 2 Tests vs Eng will be picked today
- Hardik & Surya not available for selection
- Bumrah & Siraj likely to be rested for Afghanistan T20I pic.twitter.com/p9PVzAAPSt
कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन ?
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में अपना जौहर दिखाया था. पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया, जबकि बुमराह ने भी दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किया था. दोनों के धमाल प्रदर्शन की बदौलत मेन इन ब्लू ने मुकाबला अपने नाम किया था. सिराज ने इस मैच में 7 विकेट, जबकि बुमराह ने 8 विकेट अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: ‘देश के लिए खेलना…’, केपटाउन टेस्ट जीतने के बाद केएल राहुल ने दिखाई अकड़, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने एक साथ खत्म कर दिया इन 4 दिग्गज ओपनरों का करियर, नंबर-3 भारत के लिए जड़ चूका 45 शतक