New Update
Team India: टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो प्रतिभा के धनी हैं. लेकिन दो खिलाड़ी इतने प्रतिभाशाली हैं कि वे अपने खेल के साथ-साथ नेतृत्व की भूमिका भी निभा सकते हैं. लेकिन भारतीय चयनकर्ता इन दोनों खिलाड़ियों को कप्तानी की भूमिका में नहीं देखते हैं. सिर्फ चयनकर्ता ही नहीं बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर भी इन दोनों को कप्तान के तौर पर नहीं देखते हैं. अगर इन्हें भारत की कप्तानी दी जाती है. तो यह सही विकल्प होते. लेकिन चेयरमैन और हेड कोच इन्हें यह जिम्मेदारी नहीं देना चाहते हैं. कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
टीम इंडिया के ये दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी कप्तानी के लिए विकल्प नहीं
- आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान दी थी.
- टी20 और वनडे की उपकप्तानी शुभमन गिल को दी गई थी. इससे पहले हार्दिक पांड्या इस भूमिका के लिए उम्मीद थे. क्योंकि वे रोहित के साथ उपकप्तान की भूमिका में थे.
- यही वजह थी कि रोहित के बाद उन्हें कप्तानी का विकल्प माना जा रहा था. खास तौर पर टी20 में लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
- हार्दिक टीम इंडिया की कप्तानी के लिए सही विकल्प थे. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल ऐसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज है, जो कप्तानी संभाल सकते थे.
बुमराह और केएल राहुल कप्तानी के विकल्प नहीं
- यह तो जगजाहिर है कि जसप्रीत बुमराह का खेल उच्च श्रेणी का है. उनकी कप्तानी भी बेहतरीन है. उन्होंने 1 टेस्ट और 3 टी20 में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह की तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से काफी अच्छी दोस्ती है.
- उनकी दोस्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, जब रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी हटाया गया था,
- तब बुमराह एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था. ऐसे में रोहित भी उनके नाम का विकल्प कप्तानी के लिए दे सकते थे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
- बुमराह के अलावा एक समय में कप्तानी के दावेदार में एक केएल राहुल भी अब इस रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं. अब मुश्किल ही है कि उनके नाम पर विचार भी किया जाएगा. इसके पीछे एक बड़ा कारण ऋषभ पंत और गिल भी हैं, जिन्हें फ्यूचर कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है.
शुभमन गिल भावी कप्तान
- बीसीसीआई ने शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी देकर बहुत कुछ साफ कर चुकी है. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें कप्तानी भी सौंपी गई थी, जिससे कहीं ना कहीं ये स्पष्ट हुआ था कि अब उन्हें फ्यूचर कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है.
- उन्हें टेस्ट सीरीज में भी उपकप्तानी मिलने वाली है, जिससे साफ पता चलता है कि वे भारत के भावी कप्तान बन सकते हैं.
- गिल ने जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की कप्तानी की थी और 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती थी.