Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बड़े और महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है. ऋषभ पंत की रिकवरी में तो लंब समय लगेगा लेकिन बुमराह, श्रेयस और राहुल को लेकर एनसीए ने बड़ी अपडेट दी है जो भारतीय टीम और फैंस के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने इन तीनों खिलाड़ियों की संभावित वापसी के बारे में अपडेट दी है. आईए जानते हैं गंभीर इंजरी के बाद कब ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह
कमर की परेशानी से जूझने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने सितंबर 2022 से कोई अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. न्यूजीलैंड में ऑपरेशन कराने के बाद ये गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में विशेषज्ञों की देखरेख में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. हाल में मिली जानकारी के मुताबिक बुमराह अपनी फिटनेस लेवल को पा चुके हैं और प्रतिदिन 7 ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं. इसे देखते हुए उनकी वापसी आयलैंड दौरे पर होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक एसनीए इस गेंदबाज को पूरा समय देना चाहता है और संभवत: उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी आयरलैंड दौरे पर न होकर एशिया कप (Asia Cup 2023) में कराई जाएगी.
के एल राहुल
सीनियर बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) IPL 2023 में बैंगलोर के साथ हुए मैच के दौरान फिल्डिंग करते हुए इंजर्ड हो गए थे. उनके दाहिने जांघ में परेशानी थी जिसका ऑपरेशन उन्होंने लंदन में करवाया और अब स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. के राहुल भी एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं. एशिया कप और वनडे विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई के एल राहुल के साथ भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता इसलिए के एल राहुल की टीम इंडिया (Team India) में वापसी एशिया कप में ही होने की संभावना है.
श्रेयस पर संशय
2022 में वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयल अय्यर (Shreyas Iyer) की रिकवरी तेजी से हो रही है लेकिन एनसीए के मुताबिक एशिया कप 2023 के लिए शायद ही वे फिट हो पाएं. हां, वनडे विश्व कप के लिए निश्चित रुप से उपलब्ध रहेंगे. एशिया कप में श्रेयस के विकल्प के रुप में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने अपनी उम्र के साथ की छेड़छाड़, सामने आया मामला, BCCI ले सकती है बड़ा एक्शन