एशिया कप 2025 से भी बुमराह बाहर, अब सीधे इस ICC इवेंट में करेंगे टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व
Published - 26 Jul 2025, 11:54 AM | Updated - 26 Jul 2025, 12:09 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह इस समय भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में हैं। वह पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसी बीच, उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आई है, जो इशारा कर रही है कि वह एक बार फिर लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं। यानी, वह एशिया कप 2025 में भी नजर नहीं आने वाले हैं। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इसका अंदाज़ा इस वायरल वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है।
Jasprit Bumrah की इंजरी ने बढ़ाई टेंशन!
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान सीढ़ियाँ चढ़ने के दौरान लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके हालात को देखकर ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है वो पैर की चोट से जूझ रहे हैं। फ़िलहाल, बीसीसीआई की ओर से उनकी चोट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन बुमराह पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें
Bumrah the fittest and greatest bowler of this genration is on the way to go back to his home NCA . that too wicketless #INDvsENDpic.twitter.com/i2sEHZMkuB
— Maximus (@maximusvk18) July 25, 2025
बुमराह अपने टखने को लेकर दिखे चिंतित
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का वीडियो सामने आने के बाद, यह खबर कंफर्म मानी जा रही है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो उस समय का है जब वह मैनचेस्टर में तीसरे दिन अचानक ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। हालाँकि, जब वह मैदान पर लौटे, तब भी असहज दिख रहे थे। जब वह लौटे, तो उनके बाएँ टखने में चोट लग गई थी। यही वजह है कि बुमराह का आगामी मैच में खेलना बेहद मुश्किल है।
चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जस्सी
इतना ही नहीं, अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट गंभीर होती है, तो उनके सितंबर में होने वाले एशिया कप में खेलने की संभावना कम ही है। अगर ये खबर सही साबित होती है तो तेज गेंदबाज को इंजरी से रिकवरी करने में लंब समय लग सकता है। यानी वो सीधे आगामी साल होने वाले विश्व कप 2026 में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि उनकी चोट की खबर में कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।
पहले भी लंबे समय तक मैदान से दूर रहे हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पहले भी चोटिल हो चुके हैं। वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहे हैं। इसका अंदाज़ा हालिया उदाहरण से लगाया जा सकता है। मालूम हो कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में तकलीफ़ थी। इस वजह से वह क्रिकेट से दूर हो गए थे।
वह लगभग 4 या 5 महीने तक क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए। इस दौरान वह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। सिर्फ़ इसी चोट की वजह से बुमराह एक साल से ज़्यादा समय से मैदान से बाहर है।
2022 में एक साल तक क्रिकेट नहीं खेला
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरे साल 2022 तक क्रिकेट नहीं खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप 2022 जैसे इवेंट भी मिस किए। यही वजह है कि इस बार भी अगर बुमराह इंग्लैंड में चोटिल हो जाते हैं तो मुमकिन है कि वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहें। इस वजह से वह 2025 एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं।
चोट से अक्सर रहते हैं परेशान
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के सबसे ताकतवर गेंदबाज़ हैं। लेकिन चोट उनके करियर में एक ऐसी चीज़ है जो उन्हें परेशान करती रही है। उनकी पीठ की चोट ने उन्हें काफ़ी परेशान किया है।
ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए टीम का ऐलान, कभी IPL नहीं खेलने वाले को बनाया कप्तान
Tagged:
team india Ind vs Eng Asia Cup 2025 England vs India Jasprit Bumrahऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर