ENG vs IND: Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, दूसरी बार ODI में खोला 'पंजा'

author-image
Mohit Kumar
New Update
Jos Buttler की वजह से Hurt हुई 'ओल्ड लेडी', Catch Out होने के बाद वायरल हुआ दर्द भरा रिएक्शन

ENG vs IND: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड और भारत के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम की बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी है। जिसमें जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाते हुए 5 विकेट चटका दी है। ये दूसरा मौका है जब बुमराह ने वनडे इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट हॉल लिया है।

Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ झटके 6 विकेट

publive-image

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले ही ओवर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया था। इसके बाद आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने शानदार लय में चल रहे जो रूट को भी पहली गेंद पर ही कैच आउट करवा दिया। एक ओवर में 2 विकेट लेने के बाद भी बुमराह का कहर जारी रहा।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने अगले 2 ओवर में टेस्ट मैच के हीरो रहे जॉनी बेयरस्टो और धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को भी अपनी रफ्तार के झांसे में लिया। अंत में उन्होंने सेट हो चुके डेविड विली और ब्रेडन कार्स को आउट कर इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। इस लिहाज से जसप्रीत बुमराह ने अपने 6 विकेट पूरे किए।

वनडे में दूसरी बार Jaspreet Bumrah ने लिया 5 विकेट हॉल

Image

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरी बार वनडे फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल पूरा किया है। जसप्रीत बुमराह ने करीब 5 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने तब से टेस्ट क्रिकेट में कई बार 5 विकेट लिए हैं, हाल के दिनों में उन्होंने पावरप्ले में विकेट लेने में संघर्ष किया था।

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से मेजबानों के होश उड़ा दिए, इस मैच में उन्होंने ब्रेंडन कार्स को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया था। इसके साथ ही बुमराह एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया के लिए बेस्ट गेंदबाजी फिगर हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

ODI में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर

6/4 - स्टुअर्ट बिन्नी
6/12 - अनिल कुंबले
6/19 - जसप्रीत बुमराह*
6/23 - आशीष नेहरा

ENG vs IND ENG vs IND ODI Series ENG vs IND ODI Series 2022 ENG vs IND ODI