जसप्रीत बुमराह की जगह विश्व कप में ले सकते हैं यह खिलाड़ी, भारत को चैंपियन बनाने का रखते हैं दमखम
Published - 03 Oct 2022, 07:53 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. जिसके लिए फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं और इस बड़े टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया भी वर्ल्डकप के लिए जमकर अभ्यास कर रही है.
हालांकि आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया और उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमर में चोट लगने के कारण आगामी T20 विश्वकप से बाहर हो गए हैं.
तो आइये जानते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह विश्वकप में ले सकते हैं और उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं.
1) मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए टीम इंडिया के रिज़र्व खिलाड़ियों में चुना गया था. ऐसे में अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होने के बाद शमी मुख्य स्क्वॉड में उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.
बता दें कि शमी पिछले साल यूएई में हुए T20 वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. ग़ौरतलब उनका प्रदर्शन उस विश्वकप में इतना खास नहीं रहा था. जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. हालांकि शमी ने उसके बाद आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से कोहराम मचाया था.
उन्होंने खेले गए 16 मुकाबलों में 8 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 20 विकेट हासिल किए थे. जिसके बाद उन्हें T20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम के रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया.
2) दीपक चाहर
भारतीय टीम के युवा पेसर दीपक चाहर भी मौजूदा समय में ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. दीपक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में 6 की ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 24 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए थे.उन्होंने लंबे समय के बाद चोट से रिकवरी कर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी की थी. उसके बाद दीपक को एशिया कप में भी अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया गया था.
इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद चाहर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ के लिए भी चुना गया था और आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था. ऐसे में अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में दीपक का भी चयन मुख्य स्क्वाड में हो सकता है.
3) मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के 28 वर्षीय घातक तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी आगामी आईसीसी T20 वर्ल्डकप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम इंडिया के मुख्य स्क्वॉड में अपनी जगह बना सकते हैं. सिराज ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट और वनडे में गज़ब का प्रदर्शन किया है.
लेकिन सिराज को खुद को साबित करने के लिए T20I में इतने मौके नहीं मिले. हालांकि इस तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल में ज़रूर अपनी छाप छोड़ी है. बता दें कि मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में कुल 65 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.77 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 59 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में अगर सिराज को इस बार विश्वकप में टीम इंडिया (Team India( के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वह अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Tagged:
indian cricket team team india jasprit bumrah deepak chahar Mohammed Shami ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 mohammad siraj