जसप्रीत-अक्षर बाहर, तो इन खिलाड़ी को टीम में जगह, लखनऊ टी20 के लिए कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया
Published - 15 Dec 2025, 03:51 PM | Updated - 15 Dec 2025, 04:03 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी 20 मुक़ाबले में भारतीय टीम (Team India) ने सात विकेट से मुक़ाबला जीतकर सीरीज में 2 -1 बढ़त हासिल की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 117 रनों पर सिमटी , जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने 16 वे ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
अब सीरीज का चौथा टी 20 मुक़ाबला लखनऊ में खेला जायेगा और भारतीय टीम (Team India) की नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर टिकी हैं।
इस मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ चूका हैं , जिसमे अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया गया हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली जगह?
सूर्यकुमार यादव बने कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। उनकी अगुआई में भारत ने एशिया कप 2025 जीता और ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज़ में 2–1 से हराया था।
सूर्यकुमार यादव अब तक 38 T20I मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें भारत ने 29 जीत दर्ज की हैं। उनका 84.40% विन रेट उन्हें भारत के सबसे सफल T20 कप्तानों में शामिल करता है। खास बात यह है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अब तक कोई T20 सीरीज़ नहीं हारी है और फिलहाल भारत सीरीज़ में 2–1 से आगे है।
लखनऊ टी 20 से जसप्रीत-अक्षर हुए बाहर
लखनऊ में खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को दो बड़े झटके लगे हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
अक्षर पटेल धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बीमारी के कारण वह उस मुकाबले में नहीं खेल पाए थे और इसी वजह से वह लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी टी20 सीरीज़ के बीच ही अपने घर लौट चुके हैं। धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इस मामले पर बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि बुमराह किसी तरह से चोटिल नहीं हैं और वह निजी कारणों से घर लौटे हैं। ऐसे में लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में भी उनकी उपलब्धता नहीं होगी।
🚨 REPORTS 🚨
— Cricadium (@Cricadium) December 15, 2025
Axar Patel is likely to miss the remainder of the T20I series against South Africa due to illness ❌🤒#AxarPatel #TeamIndia #INDvSA #T20I #CricketNews #BreakingNews #InjuryUpdate #IndianCricket #CricketUpdates pic.twitter.com/ykOidytzig
ये भी पढ़े : W,W,W,W,W…. इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम की हालत हुई खराब, महज 6 रन पर ऑलआउट, 7 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन
उपकप्तान गिल समेत इन खिलाड़ियों को मिली Team India की जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ टी 20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपने स्क्वॉड को मज़बूती दी है। उपकप्तान शुभमन गिल, ओपनर अभिषेक शर्मा, तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या व वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल को शुरुआती तीन टी20 मैचों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी, लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर ने उन पर भरोसा जताते हुए लखनऊ में होने वाले मुक़ाबले में मौका देने का फैसला किया है। वहीं हालिया सीरीज़ में लगातार प्रभावित करने वाले हर्षित राणा को भी एक बार फिर स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है।
वही गेंदबाज़ी आक्रमण की बात करे तो तेज़ गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह अहम भूमिका निभाएंगे, जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। कुल मिलाकर, टीम इंडिया एक मज़बूत संयोजन के साथ लखनऊ के मुक़ाबले में अपनी बढ़त को और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।
लखनऊ टी20 में टीम इंडिया का स्क्वाड इस प्रकार हैं :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान) , अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़े : वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए कोच गौतम ने चुने कप्तान-उपकप्तान, अपने लाडले को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।