जसप्रीत (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), मयंक, ईशान, श्रेयस.... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए ऐसी होगी 17 सदस्यीय टीम इंडिया
Published - 12 Sep 2025, 08:04 PM | Updated - 12 Sep 2025, 08:14 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों एशिया कप 2025 में बिजी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि भारत की बादशाहत को बरकरार रखा जाए. भारत से आखिरी बार साल 2023 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.
वहीं इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी. इस दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए चयनकर्ताओं ने 17 खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया है. इस दौरे पर स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना जा सकता है. आइए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले भारत के स्वाभित स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India के बदल सकते हैं कप्तान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर और नवंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को मैनुका ओवल में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को द गाबा में खेला जाएगा. इस सीरीज में चयनकर्ता नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दे सकते हैं.
उनकी जगह स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान चुना जा सकता है. बुमराह टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2023 में 2 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारत को दोनों ही मुकाबलों में जीत मिली. जबकि उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. पंत भी टीम इंडिया (Team India) के लिए 5 टी20 मैचों में कैप्टेंसी कर चुके हैं.
मयंक और ईशान की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मयंक अग्रवाल की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. उन्होंने भारत के लिए अभी तक कोई टी20 मैच नहीं खेला है. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 साल की उम्र में डेब्यू हो सकता है. बता दें कि अग्रवाल भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेल चुके हैं.
उनके अलावा लंबे समय से बाहर चल रहे कीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. वह साल 2023 से टीम का हिस्सा नहीं है. चयनकर्ता साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले उन्हें वापकी की कॉल दें सकते हैं.
चयनकर्ताओं की ऋषभ-श्रेयस के सिलेक्शन पर रहेगी नजर
वहीं इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए ऋषभ पंत फैक्चर के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.पंत का ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हमेशा से बल्ला गरजा है. अगर उन्हें इस दौरे के लिए चुना जाता है तो वह गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं.
श्रेयस अय्यर पर भी अजीत अगर की नजर होगी. उन्होंने पंजाब किंग्से के लिए आईपीएल 2025 में 600 से अधिक रन बनाए. इसके अलावा अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अहम किरदार अजा किया था. मध्य क्रम में अय्यर ने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. इस सीरीज में चुने जाने पर उनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
भारतीय टीम : जसप्रीत बुमराह (कप्तान) अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल ,श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर/उपकप्तान)) ईशान किशन, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव
डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
IND vs AUS 2025 : टी20 सीरीज का शेड्यूल यहां देखें
मैच | तिथि | स्टेडियम (हिन्दी) | शहर |
---|---|---|---|
पहला टी-20 | 29 अक्टूबर 2025 | मैनुका ओवल | कैनबरा |
दूसरा टी-20 | 31 अक्टूबर 2025 | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड | मेलबर्न |
तीसरा टी-20 | 2 नवम्बर 2025 | बेलरीव ओवल | होबार्ट |
चौथा टी-20 | 6 नवम्बर 2025 | करारा स्टेडियम | गोल्ड कोस्ट |
पाँचवां टी-20 | 8 नवम्बर 2025 | द गाबा | ब्रिस्बेन |
यह भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए आई बैड न्यूज, टिकट खरीदने को तैयार नहीं फैंस, सिर्फ इतने परसेंट बिक पाई टिकट
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर