मुंबई इंडियंस के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने केकेआर के खिलाफ इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी. इस मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया. उनके इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वाइफ संजना गणेशन ने मजेदार ट्वीट किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Jaspreet Bumrah की पत्नी ने किया ट्वीट
Holy moly! My husband is 🔥🔥🔥
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) May 9, 2022
आईपीएल के 56वें मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी की. जिसके बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. तो, भला ऐसे में उनकी धर्मपत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) कैसे पीछे रह जातीं. आपको बता दें कि, इस मुकाबले में अपने 4 ओवरों में 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
दिलचस्प बात यह कि इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडेन भी डाला. वहीं बुमराह के इस शानदार पर उनकी पत्नी संजना गणेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरा पति फायर है' संजना ने इसी के साथ फायर इमोजी भी शेयर की. बता दें कि हाल ही में रिलीज़ हुई ‘पुष्पा’ फिल्म का ‘फ्लावर नहीं फायर’ डायलॉग काफी चर्चा में रहा है, ऐसे में उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.
जब जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने IPL 2022 में 5 विकेट लेने कारनामा किया तो, उनकी धर्म पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) मैदान में ही मौजूद थीं. वह इस इस लाइव मैच में बुमराह की गेंदबाजीको चीयर करती हुई नजर आईं. वह अपने पति के इस प्रदर्शन से काफी खुश थी और स्टैंड्स में खड़े होकर तालियां बजाती हुईं नजर आईं.
मुंबई पर भारी पड़ी कोलकता
आईपीएल 2022 के 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के बीच खेला गया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए. इसके बाद मुंबई टीम 17.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. और KKR ने इस मुकाबले को 56 रनों से जीत लिया.
मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए. उसके बावजूद भी उनके बल्लेबाज इस मैच में वापसी ना कर सकें. रोहित शर्मा एक बार फिर बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए. मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 (IPL-2022) में 9वीं हार झेलनी पड़ी. जबकि केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें दोबारा से जीवत हो गई.