12 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर हो जाएगा ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने चुनकर की बड़ी गलती

Published - 28 Jan 2025, 11:24 AM

कोच Gautam Gambhir का मनपसंद खिलाड़ी होने के चलते इस प्लेयर को मिली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह, 1 फीसद भ...

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के साथ भारतीय टीम अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलने जा रही है। अगले महीने से दुबई और पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा। पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि 9 मार्च को फाइनल मैच होगा। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले भारतीय चयनकर्ता उस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकते हैं जिसका चयन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का गलत फैसला साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

12 फरवरी को कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता!

champions trophy

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। कुछ दिन पहले मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की घोषणा की थी। अब खबर आ रही है कि भारत टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले टीम को लेकर बड़ा फैसला कर सकता है। दरअसल, आईसीसी के निर्देशानुसार 12 फरवरी तक टीम में बदलाव हो सकते हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम प्रबंधन एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर सकता है जिसे चुनकर मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी गलती की है।

गौतम गंभीर ने चुनकर किया गलत फैसला?

फरवरी में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में शामिल कर बड़ा फैसला लिया है। जनवरी की शुरुआत में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह एक भी ओवर गेंदबाजी के लिए नहीं आए। इस दौरान खबर आई थी कि उन्हें रिकवर होने में लंबा समय लग सकता है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं।

BCCI सचिव ने दिया बड़ा अपडेट

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया कि, “बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड में स्काउटन के संपर्क में है. बोर्ड ने बुमराह के न्यूजीलैंड दौरे की भी योजना बनाई थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. चयनकर्ताओं को पता है कि अगर बुमराह तय समय में 100% फिट हो जाते हैं तो यह चमत्कार होगा.” इसलिए अब गौतम गंभीर पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने चोट के बावजूद जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया। हालांकि, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में तैयार करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 1 फीसद भी जगह पाना डिजर्व नहीं करता था ये खिलाड़ी, गंभीर का लाडला होने की वजह से मिली जगह

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4...., विराट कोहली का खूब बोला बल्ला, रणजी में 173 रन की धमाकेदार पारी खेल मचाई सनसनी

Tagged:

team india Gautam Gambhir jasprit bumrah Champions trophy 2025