Jasprit Bumrah: कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर से शुरू होगा. पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश की टीम को 280 रनों के बड़े धूल चटाई थी.
इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने गजब का प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से बुधवार को जारी की गई ताजा टेस्ट रैकिंग में बड़ा ईनाम मिला है.
टेस्ट रैंकिंग्स Jasprit Bumrah का जलवा
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बाग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की थी. उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट अपने नाम किए थे. इसी के साथ बुमराह ICC ताजा टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर विराजमान हो गए हैं. बता दें कि बुमराह के 854 अंक है.
इसके अलावा नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं. जिनके पास 847 अंक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई लाल बॉल क्रिकेट के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस 847 अंक है और चौथे स्थान पर बने हुए है. अफ्रीकन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 820 अंक के साथ 5वे स्थान पर हैं.
Jasprit Bumrah moves to Number 2 in ICC Test bowlers ranking. 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2024
- Ashwin continues to be number 1 in Tests. pic.twitter.com/YgK268jV9z
नबंर-1 पर विराजमान है आर. अश्विन
ICC टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम है. टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) की रैंकिंग में बादशाहत कायम है. अश्विन 871 अक है और शीर्ष पर बने हुए हैं.
बता दें कि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की थी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 37वां पंजा लिया और 2 पारियों में 6 विकेट लेने में सफल रहे.
बतौर ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने गाड़ा झंडा
टेस्ट में भारतीय ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा का भी जलवा देखने को मिला है. ताजा रैंकिंग्स में जडेजा बतौर ऑल राउंडर पहले स्थान पर है. जड्डू 475 अंक के साथ शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर आर अश्वीन है जिनके 370 अक है.
इनके अलावा 291 अंक के साथ तीसरे पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन है. वहीं चौथे पर जो रूट और पाचंवे पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर है.
यह भी पढ़े: कानपुर टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ की वापसी से इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, नहीं खेल पाएगा एक भी मैच