खुलासा: बुमराह ने खुद किया कबूल, आईपीएल 10 में इस दिग्गज खिलाड़ी को आउट करने के बाद किया था अभद्र भाषा का प्रयोग

Published - 17 Jul 2017, 07:44 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़ा एक ऐसा घटना साझा किया, जिसमे उन्होंने बताया कि मैंने अपनी नादानी में विकेट लेने के बाद किस तरह से ख़ुशी व्यक्त की थी. जिसके बाद मै काफी डर गया था. लोंगो ने मुझे बहुत कुछ सुनाया और अंत मे मैने अपने किए की माफ़ी भी मांगी.

जो ना करना था कर गया-

इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने बताया यह वाक्य तब का है, जब मैंने इंडियन प्रीमीय लीग (आईपीएल) में अपनी एक गेंद से सामने खेल रहे रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बल्लेबाज एबी डिविलयर्स को आउट किया. जिसके बाद मैंने जोश में आकर बहुत कुछ बोल दिया जो बिलकुल भी उचित नही था. हलांकि मै बोल रहा था पर एबी डिविलियर्स मुझे उस समय नही देख पाए. फिर उन्होंने टीवी में जाकर देखा और मुझे बताया. उन्होंने कहा कि वैसे मै अपने काम से ही काम रखता हूँ और लोंगो को अपने काम से ही जवाब देता हूँ, लेकिन उसके बाद लोगो ने मुझे ऐसा ऐसा बोला कि मुझे लगा कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है.

वो भगवान है और तू ? -

जब मैने विकेट लेने के बाद इस तरह का एक्शन किया उसके बाद लोंगो का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई एबीडी को इस तरह से बोलने की.. तो किसी ने कहा कि वो भगवान है और तू कौन है भाई, तो किसी ने कहा कि पहले भारतीय टीम में आजा फिर उनसे लड़ना. तू अपने आप को समझता क्या है. इस तरह से लोग मुझे घेर रहे थे. तब मुझे लगा कि लोग इस मुद्दे को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हो गये हैं, हालाँकि मै इस बात को लेकर ज्यादा सीरियस नही था. वो गुस्सा केवल विकेट लेने के बाद आया और खत्म हो गया.

यह कब का है मामला-

27 मार्च 2017 को मुंबई इंडियन और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर का वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में मुकाबला हो रहा था. बैंगलोर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने रोहित शर्मा के नाबाद 51 रन की बदौलत मुंबई ने 189 रन का स्कोर बनाया. बैंगलोर की पहले विकेट के लिए पचास रनों की साझेदारी हुई. जब क्रिस गेल के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स मैदान में आए, साथ में थे विराट कोहली. एबी डिविलियर्स ने 13वे ओवर में बुमराह की गेंद पर बाउंड्री लगाई और अगले गेंद पर फिर शॉट खेलना चाहा, मगर वो चकमा खा गये और बोल्ड हो गये. इस कारण मुंबई वो मैच 19 रन से जीतने में सफल रहा.

बुमराह ने मांगी सबके सामने माफ़ी-

बुमराह की नेकदिली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें अपनी गलती एहसास हुआ और उन्होंने एबी डिविलियर्स से ट्वीट कर के माफ़ी मांगी. बुमराह ने ट्वीट किया - मै अपने बर्ताव के कारण माफ़ी मांगता हूँ. गुस्से ने मुझे इस तरह की स्टुपिड हरकते करने को मजबूर किया. बुमराह ने कहा कि अब मै ज्यादा टिप्पड़ी नही करता.

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.