इंग्लैंड के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज़ जैसन रॉय (Jason Roy) ने हाल ही में आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है. दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान, टूर्नामेंट की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने इग्लैंड के बल्लेबाज़ जेसन रॉय को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था और रॉय आगामी आईपीएल सीज़न के लिए गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नज़र आने वाले थे. लेकिन हाल ही में रॉय (Jason Roy) ने इस बात की घोषणा की है कि वो आने वाले आईपीएल सीज़न का हिस्सा नहीं होने वाले हैं.
ट्विटर पर बताई Jason Roy ने आईपीएल में ना खेलने की वजह
IPL 2022. pic.twitter.com/fZ0LofBgSE
— Jason Roy (@JasonRoy20) March 1, 2022
जैसन रॉय (Jason Roy) ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट शेयर करते हुए इस बात का एलान किया कि वह आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते गुजरात टाइटंस और उनके फैन को यह खबर सुन कर बहुत बड़ा झटका लगा है.
जैसन रॉय ने आईपीएल से अपना नाम वापसी लेने की सबसे बड़ी वजह अपने परिवार को बताया है, उनका कहना है कि वह इस बिज़ी शेड्यूल के बीच अपने परिवार के साथ कुछ वक्त गुज़ारना चाहते हैं. जैसन रॉय (Jason Roy) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि,
"हाय एवरीवन, खासकर गुजरात टाइटंस के प्रशंसक और टीम. भारी मन से मैंने इस सालआईपीएल 2022 से हटने का फैसला किया है। मुझ पर विश्वास करने और मुझे नीलामी में चुनने के लिए, मैं प्रबंधन और कप्तान हार्दिक को धन्यवाद करना चाहता हूं. हालाँकि, पिछले 3 वर्षों में दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें इसे जोड़ा गया है और इसका मुझ पर प्रभाव पड़ा है."
आगे रॉय ने लिखा कि,
"मुझे लगता है कि यह सही है कि मैं अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता हूं. साथ ही अगले कुछ महीनों में अपने और अपने खेल पर काम करना चाहता हूँ. जिसके चलते यह साल मेरे लिए काफी बिज़ी हो जाएगा."
गुजरात टाइटंस को अब भी करेंगे सपोर्ट
इंग्लैंड के आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ जैसन रॉय (Jason Roy) ने अपने लॉन्गनॉट में इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 के पहले सीज़न में पूरा सपोर्ट करेंगे. रॉय ने कहा कि,
"मैं गुजरात टाइटंस के प्रत्येक खेल का अनुसरण करूंगा और टूर्नामेंट के पहले वर्ष में ट्रॉफी उठाने के लिए उनका समर्थन करूंगा। निरंतर समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद और मुझे आशा है कि आप सभी मेरे निर्णय का सम्मान और सराहना करेंगे."
इसके अलावा अगर जैसन रॉय के आईपीएल करियर की बात करें तो, जेसन रॉय ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 129 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 329 रन बनाए हैं. साथ ही रॉय ने आईपीएल में 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में नाबाद 91 रन है. बहरहाल, आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है, जिसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.