IPL 2022: Jason Roy के बाहर होने के बाद अब क्या गुजरात टाइटंस में होगी Suresh Raina की एंट्री?

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 Jason Roy withdraws will Suresh Raina enter Gujarat Titans Indian Premier league

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. लेकिन, उससे पहले जेसन रॉय (Jason Roy) ने गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका दिया है. ये टीम पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रही है. लेकिन, लीग के आगाज से पहले लगे झटके ने सभी को हैरान कर दिया है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है. अब उनकी जगह भारतीय बल्लेबाज के इस टीम में एंट्री को लेकर फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे.

जेसन के नाम वापस लेने के बाद ट्रेंड में रैना

Jason Roy withdraws his name from IPL 2022

दरअसल अंग्रेजी क्रिटेटर ने बायो बबल में लंबे समय तक रहने से होने वाली थकावट के कारण इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का निर्णय किया है. अब ऐसे में अब फैंस के मन में जो सबसे बड़ा सवाल चल रहा है वो ये है कि क्या इस फ्रेंचाइजी टीम में सुरेश रैना की एंट्री होगी. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को जब स्पॉट फिक्सिंग के मामले में 2 साल के लिए बैन किया गया था उस वक्त गुजरात लायन्स टीम दो साल के लिए इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी थी.

उस वक्त सुरेश रैना ने गुजरात लायन्स की कप्तानी का जिम्मा संभाला था. सीएसके ने इस साल रैना को रिटेन नहीं किया और साथ ही मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड भी रहे. इस साल मेगा नीलामी में वो 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे थे. लेकिन, किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं खेला यहां तक कि उनकी पुरानी सीएसके ने भी उन पर भरोसा नहीं जताया था. लेकिन, जेसन रॉय (Jason Roy) के नाम वापस लेने के बाद सुरेश रैना चर्चा में आ गए हैं.

गुजरात टाइटंस से रैना के फैंस ने की खास अपील

 Fans appeals to Gujarat Titans for Suresh Raina

हाल ही में जब जेसन रॉय (Jason Roy) के इस टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर सामने आई तो ट्विटर पर फैंस अचानक से एक्टिव हो गए. ये सभी यूजर्स गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी से ये गुजारिश कर रहे हैं कि रैना को टीम में शामिल किया जाए. गुजरात टाइटंस ने अभी तक अंग्रेजी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है. अभी तक ऑफिशियल तौर पर टीम ने कोई जानकारी नहीं दी है.

गुजरात टाइटंट की मेजबानी इस साल हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है. इस टीम में राशिद खान, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जो फ्रेंचाइजी को मजबूती देंगे. लेकिन, सुरेश रैना को लेकर ट्विटर पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर ऩई टीम कितना गौर करती है देखने वाली बात होगी.

Suresh Raina को लेकर ट्विटर पर फैंस कर रहे हैं ऐसे ट्वीट

https://twitter.com/praveen_5654/status/1498523469117816832?s=20&t=VPgBF8TYE-J-QFbDqXGV-A

suresh raina Jason roy IPL 2022